धनबाद : इंटेक वेल का मोटर खराब, चिरकुंडा में जलापूर्ति ठप

Chirkunda : चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का मैथन डैम स्थित इंटक वेल का मोटर खराब हो जाने के कारण चिरकुंडा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से पेयजलापूर्ति ठप रही. इसके चलते लोगों को दिवाली के मौके पर पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी. लोगों ने बताया कि इंटेक वेल में तीन मोटर हैं, जिनमें […] The post धनबाद : इंटेक वेल का मोटर खराब, चिरकुंडा में जलापूर्ति ठप appeared first on lagatar.in.

Oct 30, 2024 - 05:30
 0  2
धनबाद : इंटेक वेल का मोटर खराब, चिरकुंडा में जलापूर्ति ठप

Chirkunda : चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का मैथन डैम स्थित इंटक वेल का मोटर खराब हो जाने के कारण चिरकुंडा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से पेयजलापूर्ति ठप रही. इसके चलते लोगों को दिवाली के मौके पर पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी. लोगों ने बताया कि इंटेक वेल में तीन मोटर हैं, जिनमें एक पहले से ही खराब पड़ा हुआ है. यदि विभाग ने पहले से खराब मोटर की मरम्मत कराया होता, तो लोगों को पर्व जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ता. नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति की जिम्मेदारी विभाग की है. नगर परिषद के कनिय अभियंता मनोज कुमार साव ने बताया खराब मोटर की मरम्मत का काम जारी है. मोटर ठीक होने के बाद फिल्टर प्लांट में पानी भेजने का काम प्रारंभ हो जाएगा. उन्होने कहा कि बुधवार सुबह से जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार में बुनियादी व्यवस्था ध्वस्तः प्रतुल शाहदेव

The post धनबाद : इंटेक वेल का मोटर खराब, चिरकुंडा में जलापूर्ति ठप appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow