Gudabandha : आंगनबाड़ी सेविका चयन के मुद्दे पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Gudabandha (Sant Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपुरा पंचायत अंतर्गत माकड़ी टोला धातकीडीह निवासी सबर जनजाति के लोगों ने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण धातकीडीह टोला की शिक्षित महिला को ही आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक पहले आंगनबाड़ी केंद्र धातकीडीह टोला […]

Jun 28, 2024 - 05:30
 0  4
Gudabandha : आंगनबाड़ी सेविका चयन के मुद्दे पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Gudabandha (Sant Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपुरा पंचायत अंतर्गत माकड़ी टोला धातकीडीह निवासी सबर जनजाति के लोगों ने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण धातकीडीह टोला की शिक्षित महिला को ही आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक पहले आंगनबाड़ी केंद्र धातकीडीह टोला में था. बाद में माकड़ी मुख्य गांव में बना दिया. इसके कारण लगभग दो किलोमीटर की दूर मेढ़ और झाड़ियों से होकर जाना पड़ता है. इसके कारण सबर जनजाति के छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जा रहे हैं. धातकीडीह टोला से ही अधिक बच्चे आंगनबाड़ी में नामांकित हैं. वर्तमान समय में कुपोषण से ग्रसित हो रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा गया है. मौके पर श्रीमती सबर, जोशना सबर, गुरुबारी सबर, लक्ष्मी रानी सबर, मुगी सबर, सेफाली सबर, भुतु सबर आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रहा वृद्ध घायल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow