Ranchi : आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने गुरुवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात सहित अन्य विषयों पर गृहमंत्री के साथ चर्चा की. आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मुलाकात को झारखंड के लिए काफी अहम माना जा रहा है. सुदेश कुमार महतो ने मुलाकात को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित एनडीए की सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी देश में विकास और सफलता के नये आयाम स्थापित करेगी.
आजसू पार्टी लंबे समय से भाजपा की साथी रही है
ज्ञात हो कि आजसू पार्टी लंबे समय से भाजपा की साथी रही है.हालांकि, वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुछ मतभेदों के चलते आजसू ने भाजपा से किनारा कर लिया था. जिसका खामियाजा दोनो पार्टियों को उठाना पड़ा था. वहीं भाजपा भी एनडीए के सहयोगी दलों को किसी भी कीमत में अलग होने नहीं देना चाहती है. 90 के दशक में जब अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में भाजपा आगे बढ़ रही थी, तब से आजसू भाजपा के साथ थी. अलग झारखंड राज्य के मुद्दे पर भाजपा और आजसू साथ आयी थी.