हजारीबाग :  बीएसएफ के एडीजी ने किया मेरु कैंप का निरीक्षण

प्रशिक्षण से संबंधित आधारभूत सरंचना की समीक्षा की Hazaribagh/Meru : ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अपर महानिदेशक/निदेशक (एडीजी) टी नामग्याल अपने तीन दिवसीय दौरे पर 26 जून को बीएसएफ के मेरू परिसर स्थित शान-ए-मगध पहुंचे. वहां, प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय के महानिरीक्षक केएस बन्याल ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर राजेश […]

Jun 28, 2024 - 05:30
 0  4
हजारीबाग :  बीएसएफ के एडीजी ने किया मेरु कैंप का निरीक्षण

प्रशिक्षण से संबंधित आधारभूत सरंचना की समीक्षा की

Hazaribagh/Meru : ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अपर महानिदेशक/निदेशक (एडीजी) टी नामग्याल अपने तीन दिवसीय दौरे पर 26 जून को बीएसएफ के मेरू परिसर स्थित शान-ए-मगध पहुंचे. वहां, प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय के महानिरीक्षक केएस बन्याल ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर राजेश कुमार उप महानिरीक्षक (एसटीएस) राजेश कुमार, उप महानिरीक्षक (प्रशासनिक) राकेश रंजन लाल, उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) डीके प्रमाणिक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सर्वप्रथम अपर महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके बाद उन्होंने पर्यावरण पार्क में शोभा डैम, वृंदावन झील से जल संग्रह का जायजा लिया. साथ ही वन्य प्राणियों की मनमोहक क्रिया व प्रकृति द्वारा प्रद्धत नैसर्गिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया. तत्पश्चात, विशिष्ट प्रशिक्षण विद्यालय के पीटी समूह के अनुदेशकों द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग व कमांडो समूह के अनुदेशकों द्वारा आर्टीफिशियल वॉल पर बिल्डिंग स्केलिंग तकनीक का प्रदर्शन दिखाया गया. प्रशिक्षण केंद्र के आईजी केएस बन्याल ने अपर महानिदेशक का संस्थान में पदस्थापित अधिकारियों से परिचय करवाया व मेरु कैंप व सहायक प्रशिक्षण केंद्र, हजारीबाग में चलने वाले प्रशिक्षण व बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान आईपीएस टी नामग्याल ने प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केंद्र में वर्तमान समय में प्रशिक्षण, प्रशासनिक गतिविधियों तथा संस्थान में प्रशिक्षण से संबंधित आधारभूत सरंचना की समीक्षा की. अपर महानिदेशक ने परिसर स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिसर में पौधरोपण भी किया. इसके बाद सहायक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षण क्षेत्र, एफई, बीएसएस, एमआर एरिया, रानी झांसी परेड ग्राउंड, डेल्टा गुल्म के लिविंग एरिया का दौरा कर प्रशिक्षण से जुड़े संसाधनों का जायजा लिया.

प्रशिक्षु अधिकारियों से ली जानकारी

निरीक्षण के दौरान अपर महानिदेशक को सहायक प्रशिक्षण केंद्र के नव आरक्षकों द्वारा सर्किट ट्रेनिंग, वैपन हैंडलिंग व मार्शल आर्ट (कलरयिपट्टू) का प्रदर्शन दिखाया गया. उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारी मैस का दौरा कर प्रशिक्षु अधिकारियों से प्रशिक्षण के संबंध में बात भी की. तत्पश्चात, सीई समूह के अनुदेशकों द्वारा बॉर्डरमैन के लिए आईईडी घटना प्रबंधन कौशल और पार्सल और पत्र बम का प्रदर्शन देखा. साथ ही पुटकोस, जंगल शुटिंग रेंज, आईईडी संग्रहालय व हथियार संग्रहालय का दौरा कर प्रशिक्षण से जुड़े सभी संसाधनों का जायजा लिया.

अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण संस्थान है मेरु कैंप

बीएसएफ मेरु कैंप एक अंतरराष्ट्रीय स्तर एवं महत्व वाला प्रीमियर प्रशिक्षण संस्थान है. यहां काउंटर इंसरजेंसी/काउंटर टेरेरिजम, फील्ड इंजीनियरिंग, एक्सप्लॉसिव के क्षेत्र में न केवल सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों को, बल्कि अन्य केंद्रीय बलों एवं राज्य पुलिस के कार्मिकों को भी प्रशिक्षण प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त विदेशी पुलिस अधिकारियों को भी विशेष प्रशिक्षण देता है. मेरू कैंप स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र भी देश भर में एक अलग पहचान रखता है. यहां जवानों को बेसिक ट्रेनिंग देने के साथ-साथ कमांडों प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

यह भी पढ़ें : भविष्य के पेयजल संकट को देखते हुए विशेष कार्य योजना बनाएं अफसर : मुख्यमंत्री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow