बजट सत्रः डॉ इरफान अंसारी विदेश से डॉक्टरी पढ़कर आए हैं, साबित करें कि असली डॉक्टर हैः मनोज यादव

Ranchi: झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चचर्चा करते हुए मनोज यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का अभी 100 दिन हुआ है. इसलिए अभी आरोप नहीं लगा रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने इनपर भरोसा और विश्वास जताया है. ये विदेश से डॉक्टरी पढ़कर […]

Mar 20, 2025 - 17:30
 0  2
बजट सत्रः डॉ इरफान अंसारी विदेश से डॉक्टरी पढ़कर आए हैं, साबित करें कि असली डॉक्टर हैः मनोज यादव

Ranchi: झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चचर्चा करते हुए मनोज यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का अभी 100 दिन हुआ है. इसलिए अभी आरोप नहीं लगा रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने इनपर भरोसा और विश्वास जताया है. ये विदेश से डॉक्टरी पढ़कर आए हैं. ये कौन वाला डॉक्टर है, इनको साबित करना होगा.

हाईकोर्ट हमेशा रिम्स पर नेगेटिव टिप्पणी करता है. हाईकोर्ट, पब्लिक के साथ कैग भी परेशान है. आज वित्त मंत्री बीमार पड़ गए हैं, सरकारी अस्पतालों में सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें ऑर्किड में भर्ती कराया गया है. इसी बीच सीपी सिंह ने कहा कि बिल्ली के भागे ठींका टूटे, अगर आलमगीर होते तो क्या से मंत्री बनते.

इसे भी पढ़ें – रांची में अचानक बदला मौसम, छाने लगा अंधेरा, गरज के साथ बारिश शुरू

झारखंड में 39 फीसदी बच्चे कुपोषित

मनोज यादव ने कहा कि झारखंड में 39 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं. योजना बनती है पर खर्च नहीं हो पाता. 700 डॉक्टर राज्य छोड़कर चले गए. रिम्स में एमआरआइ मशीन पिछले दो साल से खराब है. डॉक्टरों के 1424 पदों पर नियुक्ति नहीं हुई है. झारखंड में 10 हजार की जनसंख्या में सिर्फ चार डॉक्टर हैं. जबकि राष्ट्रीय औसत 10 हजार में 34 डॉक्टरों का है. 3000 स्टॉफ नर्स के पद रिक्त हैं. पारा मेडिकल के 864 पद रिक्त हैं. 108 एंबुलेंस सेवा का बुरा हाल है. 544 एंबुलेंस में आधे खराब पड़े हैं. ट्रामा सेंटर में कोई व्यवस्था नहीं है.

आरटीआइ के तरत स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा जानकारीः सरयू

सरयू राय ने कहा कि आरटीआई के तहत स्वास्थ्य विभाग जानकारी नहीं दे रहा है. विरासत के बोझ से स्वास्थ्य मंत्री दबे हुए हैं. अच्छी कागज और छपाई के साथ बजट में कई चीजें उद्धृत हैं. सुरेश बैठा ने कहा कि बरियातू में सरकार के अफसरों का हॉस्पिटल है. इसे चिन्हित कर कार्रवाई करने की जरूरत है. मेडिका जैसे हॉस्पिटल की भी निगरानी होनी चाहिए.

रघुवर दास की स्थानीय नीति रद्द होः सुरेश बैठा

सुरेश बैठा ने कहा कि रघुवर दास की स्थानीय नीति को रद्द कर नई नीति बनाई जाए. आज भी ठेका पट्टा भाजपा के लोगों को मिल रहा है. इस पर भी स्थानीय नीति नहीं बनी तो फिर कभी नहीं बनेगा. बैठा ने स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग की. बिहार, यूपी के लोगों पर आउटसोर्सिंग के जरिए मालामाल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार बना बिहारियों के लिए, यूपी बना है यूपी के लोगों के लिए, बंगाल बना बंगालियों के लिए और झारखंड बना झारखंडियों के लिए मगर झारखंड में बाहरी इसे लूट रहे हैं.

राज्य में कानून व्यवस्था लचरः मंजू देवी

मंजू देवी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लचर है. पांच साल में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ा है. उदय शंकर सिंह ने कहा कि नर्सों के लिए सरकार ने वजीफा की व्यवस्था रखी है. बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने पूछा- वजीफा क्या होता है.

जायसवाल ने कहा कि रिम्स में 61 फीसदी पद रिक्त हैं. निजी अस्पताल के साथ-साथ सरकारी अस्पताल की स्थिति बदतर है. आखिर झारखंड के लोग जाएं कहां. जर्नादन पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लचर स्थिति है. चतरा में डॉक्टरों के 42 पद सॉजित हैं. लेकिन सात ही डॉक्टर कार्यरत हैं. स्वास्थ्य विभाग पारा मेडिकल कर्मी के भरोसे चल रहा है.
इसे भी पढ़ें –हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जलमीनार निर्माण का विरोध, स्थानीय निवासियों ने हरमू रोड किया जाम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow