चिली में आया शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.3
USGS Santiago (Chile) : दक्षिण अमेरिकी देश चिली में शक्तिशाली भूकंप आया है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गयी है. चिली के समयानुसार, भूकंप रात नौ बजकर 51 मिनट पर 117 किलोमीटर गहराई में आया. इसका केंद्र चिली के सैन पेड्रो डी अटाकामा से 45 किलोमीटर (28 […] The post चिली में आया शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.3 appeared first on lagatar.in.
USGS Santiago (Chile) : दक्षिण अमेरिकी देश चिली में शक्तिशाली भूकंप आया है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गयी है. चिली के समयानुसार, भूकंप रात नौ बजकर 51 मिनट पर 117 किलोमीटर गहराई में आया. इसका केंद्र चिली के सैन पेड्रो डी अटाकामा से 45 किलोमीटर (28 मील) दक्षिण-पूर्व में था. भूकंप इतना शक्तिशाली का था कि इसके झटके बोलीविया, पैराग्वे और अर्जेंटीना तक महसूस किये गये. फिलहाल इस भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. अभी तक सुनामी को लेकर भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है।. बता दें कि इससे पहले 29 जून को भी यहां भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 थी.
2010 में भूकंप ने मचायी थी तबाही
बता दें कि चिली प्रशांत महासागर में तथाकथित ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. इस क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट एक-दूसरे को धक्का देती हैं, जिससे अचानक ऊर्जा निकलती है और इसी के परिणामस्वरूप भूकंप आते हैं. ‘रिंग ऑफ फायर’ में दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी भी हैं. साल 1960 में चिली के वाल्डिविया में 9.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. साल 1985 में वालपाराईसो में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें 177 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं चिली में 2010 में आये 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आयी सुनामी ने 526 लोग मारे गये थे.
‘रिंग ऑफ फायर’ में होने के कारण चिली में आता रहता है भूकंप
- 1960 – चिली के वाल्डिविया में 9.5 तीव्रता का भूकंप
- 1965 – ला लिगुआ में 7.4 तीव्रता, 400 मरे
- 1971 – वालपाराइसो क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप, 90 मरे
- 1985 – वालपाराईसो तट पर 7.8 तीव्रता का भूकंप, 177 मरे
- 1998 – उत्तरी चिली के तट के पास 7.1 तीव्रता का भूकंप
- 2002 – चिली-अर्जेंटीना सीमा क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप
- 2003 – मध्य चिली के तट के पास 6.8 तीव्रता का भूकंप
- 2004 – मध्य चिली के बायो-बायो के निकट 6.6 तीव्रता का भूकंप
- 2005 – 7.8 तीव्रता वाला टारापाका, उत्तरी चिली, 11 मरे
- 2007 – उत्तरी चिली के एंटोफगास्टा में 7.7 तीव्रता का भूकंप, 2 मरे
- 2007 – एंटोफगास्टा में 6.7 तीव्रता
- 2008 – टारापाका में 6.3 तीव्रता
- 2009 – टारापाका तट पर 6.5 तीव्रता का भूकंप
- 2010 – चिली में 8.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी, 526 लोग मरे
The post चिली में आया शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.3 appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?