व्हीकल्स के विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया FASTag तो लगेगा दोगुना टोल टैक्स, NHAI का नया नियम लागू

LagatarDesk :    अगर आपके पास भी चार पहिया वाहन है और आप हाइवे में सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने नया नियम लागू किया है. इसके तहत आपको विंडस्कीन पर फास्टैग (FASTag) चिपकाना अनिवार्य है. अगर आपके चार पहिया वाहन के […] The post व्हीकल्स के विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया FASTag तो लगेगा दोगुना टोल टैक्स, NHAI का नया नियम लागू appeared first on lagatar.in.

Jul 19, 2024 - 17:30
 0  4
व्हीकल्स के विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया FASTag तो लगेगा दोगुना टोल टैक्स, NHAI का नया नियम लागू

LagatarDesk :    अगर आपके पास भी चार पहिया वाहन है और आप हाइवे में सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने नया नियम लागू किया है. इसके तहत आपको विंडस्कीन पर फास्टैग (FASTag) चिपकाना अनिवार्य है. अगर आपके चार पहिया वाहन के विंडस्कीन पर फास्टैग नहीं चिपका होगा तो आपसे दोगुना टोल टैक्स वसूला जा सकता है. बता दें कि टोल टैक्स से बचने के लिए लोग अपने व्हीकल के विंडस्क्रीन पर फास्टैग नहीं लगा रहे हैं. हाल ही में ऐसे मामले सामने आये हैं,  जिसको देखते हुए NHAI ने यह कदम उठाया है.

फास्टैग नहीं लगाने से अन्य वाहन चालकों को होती है परेशानी

NHAI ने इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये हैं. NHAI द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि विंडस्क्रीन पर फास्टैग नहीं लगाने से टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है. इससे कतार में खड़े अन्य वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके मद्देनजर अथॉरिटी ने व्हीकल के विंडस्क्रीन पर फास्टैग नहीं चिपकाने वाले चालकों से दोगुना टोल टैक्स वसूलने का फैसला किया है. टोल प्लाजा पर CCTV फुटेज के जरिये व्हीकल्स रजिस्ट्रेशन नंबर (वीआरएन) रिकॉर्ड किया जायेगा. ताकि शुल्क वसूलने और टोल लेन में वाहन की मौजूदगी के बारे में उचित रिकॉर्ड बनाये रखने में मदद मिले. NHAI ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों और एजेंसियों को कहा है कि वाहन चालक को फास्टैग विंडस्क्रीन पर चिपकाने को कहें. मानक प्रक्रिया के अनुसार, अगर फास्टैग आवंटित वाहन पर नहीं चिपका है तो वह इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ETC) लेन-देन करने का हकदार नहीं है.

जानिए क्या है FASTag

FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें Radio Frequency Identification (RFID) का उपयोग किया जाता है. FASTag रिचार्ज होने वाला Prepaid Tag है, जिसे आपको अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना पड़ता है. जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है तो टोल प्लाजा में लगा सेंसर आपके वाहन पर लगे FASTag को Track  कर लेता है और आपके FASTag Account से टोल चार्जेस खुद कट जाता है.  इस तरह बिना टोल प्लाजा पर रुके ही आप टोल टैक्स दे सकते हैं. जब आपके FASTag Account में पैसा खत्म हो जायेगा तो आपको फिर से उसे रिचार्ज करना होगा.

यहां से ले सकते हैं FASTag

देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक (SBI, ICICI,HDFC, AXIS Bank),Amozon या Paytm या बड़े पेट्रोल पंप से आप FASTag खरीद सकते हैं. साथ ही NHAI की तरफ से सभी टोल प्लाजा पर FASTag खरीदने की फ्री सुविधा केंद्र लगाया गया है.

The post व्हीकल्स के विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया FASTag तो लगेगा दोगुना टोल टैक्स, NHAI का नया नियम लागू appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow