चीन पर सैम पित्रोदा के बयान पर घमासान, जयराम रमेश ने दी सफाई, यह कांग्रेस पार्टी के विचार नहीं…

NewDelhi : इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा द्वारा चीन की तरफदारी वाले बयान ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है. पित्रोदा के बयान से मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस असहज हो गयी है. भाजपा ने हल्ला बोल दिया है. विवाद बढ़ते देख पित्रोदा के चीन संबंधी बयान से कांग्रेस ने खुद को […]

Feb 18, 2025 - 05:30
 0  1
चीन पर सैम पित्रोदा के बयान पर घमासान, जयराम रमेश ने दी सफाई, यह कांग्रेस पार्टी के विचार नहीं…

NewDelhi : इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा द्वारा चीन की तरफदारी वाले बयान ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है. पित्रोदा के बयान से मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस असहज हो गयी है. भाजपा ने हल्ला बोल दिया है. विवाद बढ़ते देख पित्रोदा के चीन संबंधी बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया. कहा कि पित्रोदा के विचार पार्टी के रुख को जाहिर नहीं करते.

चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ

जयराम रमेश ने लिखा कि सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किये गये कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं. चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षाऔर आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. कांग्रेस ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाये हैं. इसमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन की दी गयी क्लीन चिट भी शामिल है. लिखा कि चीन पर हमारा हालिया बयान 28 जनवरी 2025 को जारी किया गया था. यहअत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद को इस स्थिति पर चर्चा करने और इन चुनौतियों का प्रभावी समाधान निकालने के लिए सामूहिक संकल्प व्यक्त करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है.

चीन पर सैम पित्रोदा ने कहा था

सैम पित्रोदा ने चीन को लेकर कहा कि मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि सभी देश आपस में सहयोग करें, टकराव नहीं. हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही टकराव वाला रहा है और इस रवैये से दुश्मन पैदा होते हैं जो बदले में देश के अंदर समर्थन जुटाते हैं. हमें इसे बदलने की जरूरत है. हमें यह मानना बंद करना होगा कि चीन पहले दिन से ही हमारा दुश्मन है.

पित्रोदा ने गलवान घाटी के शहीद जवानों का अपमान किया :  सुधांशु 

सैम पित्रोदा के बयान को भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों का अपमान करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह बोल सैम पित्रोदा के हैं, लेकिन संगीत जॉर्ज सोरोस का है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस से साफ कहना चाहता हूं कि चीन के साथ उनके राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले आर्थिक दबाव में बोल रहे हैं. कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए. कहा कि सैम पित्रोदा ने आज जो लेख लिखा है, उससे साफ है कि कांग्रेस का चीन के साथ बहुत गहरा संबंध है. जो सैम पित्रोदा ने लिखा है, वैसा ही बयान कई बार राहुल गांधी दे चुके हैं. राहुल गांधी ने भी कहा है कि चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ सबसे अच्छी है

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow