अखिलेश यादव ने फिर कहा, कुंभ स्नान का समय बढ़ाया जाये, बड़े पैमाने पर अव्यवस्था है, सुधार हो…
Lucknow : महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. मौनी अमावस्या और उसके बाद नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर विपक्ष हमलावर है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में केंद्र और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है अखिलेश यादव ने फिर एक बार कहा, आज कुंभ […]

Lucknow : महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. मौनी अमावस्या और उसके बाद नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर विपक्ष हमलावर है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में केंद्र और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है अखिलेश यादव ने फिर एक बार कहा, आज कुंभ में बड़े पैमाने पर अव्यवस्था है. सुधार किया जाये. वहां भगदड़ मची, लोगों की मौत हुई, उन लोगों की सूची अब तक जारी नहीं हुई है.
#WATCH कन्नौज: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “आज कुंभ में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं खराब हैं… वहां भगदड़ मची, लोगों की जान गई मगर जिन लोगों की जान गई है, उनकी सूचि अभी तक नहीं आई है… लोग बनारस और अयोध्या गए मगर कई श्रद्धालुओं की जान चली गई… कोई सरकार मदद करने को तैयार नहीं… pic.twitter.com/Iur8gtMLYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
जो लोग बनारस और अयोध्या गये, उन श्रद्धालुओं में से कई की जान चली गयी
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जो लोग बनारस और अयोध्या गये, उन श्रद्धालुओं में से कई की जान चली गयी है. सरकार मदद करने को तैयार नहीं है. अखिलेश यादव ने फिर मांग की कि कुंभ के स्नान का समय बढ़ाया जाये. उदाहरण दिया कि सम्राट हर्षवर्धन ने कुंभ का आयोजन शुरू किया था. 75 दिनों तक कुंभ चला था. कहा कि भाजपा यह साबित करना चाहती है कि कुंभ उन्होंने ही शुरू किया था. सपा प्रमुख ने कहा, हमारी पार्टी सकारात्मक राजनीति कर रही है.
सांसद धर्मेंद्र यादव महाकुंभ में संगम पर स्नान करने पहुंचे
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव आज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर स्नान करने पहुंचे. कहा, हम हर बार स्नान करने आये हैं. 2001 में जब महाकुंभ का आयोजन हुआ था तब से अब तक हम यहां आ रहे हैं. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर RPF इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने कहा, यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है. हम लोग क्षमता से अधिक यात्री को प्लेटफॉर्म पर आने ही नहीं दे रहे हैं. ट्रेनें नियमित रूप से चल रही हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






