शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के बयान पर भड़की शाइना एनसी, कहा, महिला हूं, माल नहीं…
Mumbai : शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिंदे गुट की उम्मीदवार फैशन डिजाइनर शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दिये जावे पर बवाल मच गया है. जान लें कि शाइना एनसी भाजपा से शिंदे की शिवसेना में शामिल हुई हैं. अरविंद सावंत ने शाइना के शिंदे गुट में शामिल होने और चुनाव […] The post शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के बयान पर भड़की शाइना एनसी, कहा, महिला हूं, माल नहीं… appeared first on lagatar.in.
Mumbai : शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिंदे गुट की उम्मीदवार फैशन डिजाइनर शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दिये जावे पर बवाल मच गया है. जान लें कि शाइना एनसी भाजपा से शिंदे की शिवसेना में शामिल हुई हैं. अरविंद सावंत ने शाइना के शिंदे गुट में शामिल होने और चुनाव लड़ने पर तंज कसा. कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता. अरविंद के इस बयान पर शाइना भड़क गयीं. उन्होंने जवाब दिया… महिला हूं, माल नहीं…
#UPDATE | Mumbai: Case registered at Nagpada Police Station against Shiv Sena (UBT) MP Arvind Sawant on a complaint by Shiv Sena leader Shaina NC over his “imported maal” remark. https://t.co/mDqlcpECjv
— ANI (@ANI) November 1, 2024
#WATCH | On his remarks over Shiv Sena leader Shaina NC, Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant says, “… I haven’t taken her name. I just said that someone who is an outsider won’t work here… PM is an expert in lying. He alleged an irrigation scam of Rs 75,000 crore and later… pic.twitter.com/vFEmwfKReI
— ANI (@ANI) November 1, 2024
बता दें कि शाइना एनसी ने अपने ऊपर आयातित माल वाली टिप्पणी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
शाइना एनसी शिंदे की शिवसेना के टिकट पर मुंबादेवी सीट से चुनाव लड़ रही हैं
शाइना एनसी एकनाथ शिंदे की शिवसेना के टिकट पर मुंबादेवी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल हैं. शाइना को महायुति का उम्मीदवार बनाये जाने पर अरविंद सांवत ने तंज कसते हुए कहा… उनकी हालत देखिए. वो जिंदगीभर भाजपा में रहीं. पर टिकट मिला शिंदे सेना से. यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.
कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठ सकती
सावंत के बयान पर शाइना ने पलटवार करते हुए कहा, सावंत एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते. एक सक्षम प्रोफेशनल महिला जो राजनीति में आती है, उसके खिलाफ आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? शाइना ने कहा, 2014 और 2019 में आपके लिए, मोदी जी के नेतृत्व में हम सबने काम किया, इसलिए आप बेहाल हुए हैं. वो इस वजह से, क्योंकि आपने एक महिला को माल कहकर बुलाया है.
शाइना ने कहा, कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठ सकती.. शाइना ने एक्स पर लिखा, महिला हूं, माल नहीं.भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने अरविंद सावंत के बयान पर कहा, इस बयान को देख सुनकर मैं दुखी हूं. यह पीड़ा दायक है. ये शेमफुल और भर्त्सना योग्य हैं. कहा कि किसी राजनीतिक महिला के लिए ऐसी टिप्पणी पीड़ादायक है.
The post शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के बयान पर भड़की शाइना एनसी, कहा, महिला हूं, माल नहीं… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?