दिल्ली की राजनीति यमुना नदी में जहर मिलाने तक पहुंची, केजरीवाल के आरोप पर भाजपा ने उसे कालिया नाग कहा

NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर यमुना नदी को जहरीला बनाने का आरोप लगाये जाने पर बवाल मच गया है. खबर है कि हरियाणा सरकार ने केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. इसके अलावा भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग में केजरीवाल के बयान […]

Jan 29, 2025 - 05:30
 0  1
दिल्ली की राजनीति यमुना नदी में जहर मिलाने तक पहुंची, केजरीवाल के आरोप पर भाजपा ने उसे कालिया नाग कहा

NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर यमुना नदी को जहरीला बनाने का आरोप लगाये जाने पर बवाल मच गया है. खबर है कि हरियाणा सरकार ने केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. इसके अलावा भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग में केजरीवाल के बयान की शिकायत करेगा. बता दें कि केजरीवाल ने सोमवार को दावा करते हुए हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था कि यमुदा नदी में जहर मिलाकर भेजा जा रहा है.

नायब सैनी ने केजरीवाल से माफी मांगने को कहा 

केजरीवाल के आरोप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बरस पड़े, कहा कि केजरीवाल ने यह बयान देकर साबित कर दिया है कि वह सस्ती राजनीति के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जिस धरती पर वह पैदा हुए वहां का अपमान किया है. हम लोग यमुना नदी को पवित्र मानते हैं. यहां के लोग नदी में जहर क्यों मिलायेंगे. 2020 में केजरीवाल ने कहा था कि यमुना नदी को साफ करेंगे नहीं तो वोट मांगने नहीं आयेंगे. श्री सैनी ने कहा कि केजरीवाल वादा पूरा करने में फेल हुए, इसलिए दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में लग गये हैं. उन्होंने केजरीवाल से इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है, नहीं तो मानहानि का मुकदमा दर्ज करायेंगे.

हरियाणा की मिट्टी में दुर्भाग्य वश पैदा हुआ ये कपूत

.हरियाणा भाजपा ने भी केजरीवाल पर हमलावर होते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया.पोस्ट में लिखा कि अपनी घटिया और कुत्सित राजनीतिक हित साधने के लिए किस हद तक कोई गिर सकता है, इसका उत्कृष्ट उदाहरण अरविंद केजरीवाल है. हरियाणा की मिट्टी में दुर्भाग्य वश पैदा हुआ ये कपूत, हरियाणवियों को जी भर-भर के गालियां देता है, ताकि दिल्ली के चुनाव में राजनीतिक लाभ उठाया जा सके. यमुना में जहर मिलाने का पाप कोई भी सच्चा हरियाणवी नहीं कर सकता, लेकिन द्वापर युग में कालिया नाग ने यमुना नदी को विषैला करने की कोशिश की थी.

हरियाणा भाजपा ने अपने पोस्ट में केजरीवाल को कलयुग का कालिया नाग बताया है, जिसने 2020 में झूठा वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट नहीं मांगने आऊंगा. कहा कि केजरीवाल को आगामी चुनाव में दिल्ली की जनता उसी तरह नाथने का काम करेगी, जैसा द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग को किया था.

अपनी गंदी राजनीति के लिए भाजपा दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है 

मामला यह है कि अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि लोगों को प्यासा मारने से बड़ा पाप नहीं होता. अपनी गंदी राजनीति के लिए भाजपा दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. हरियाणा से भाजपा वाले पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं. अगर ये पानी दिल्ली वालों ने पी लिया तो कई लोग मर जायेंगे. क्या इस से घिनौना काम कोई हो सकता है. जो जहर पानी में मिलाकर भेजा जा रहा है, वो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ भी नहीं हो सकता. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए कई इलाकों में पानी बंद करना पड़ रहा है. हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम तकलीफ हो. भाजपा वाले दिल्ली वालों का मास मर्डर करना चाहते हैं. हम ये बिल्कुल नहीं होने देंगे.

हिंदू धर्म में पानी रोकने से बड़ा कोई पाप नहीं होता

दिल्ली की CM आतिशी ने भी पोस्ट कर लिखा था, चुनाव में हार के डर से भाजपा दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. भाजपा अपनी हरियाणा सरकार से यमुना नदी में जहरीला पानी छुड़वा रही है. पानी में इतना अमोनिया है कि दिल्ली के 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं. दिल्ली के 30 फीसदी लोगों को पानी नहीं मिलेगा. हिंदू धर्म में पानी रोकने से बड़ा कोई पाप नहीं होता. दिल्ली के लोग भाजपा वालों को इस पाप का जवाब 5 फरवरी को देंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने एलजी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा 

नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि कल आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं द्वारा एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया गया कि हरियाणा सरकार ने जानबूझकर यमुना नदी में जहर फैलाने की कोशिश की है. मेरे हिसाब से यह बहुत ही गंभीर आरोप है और इसीलिए मैंने एलजी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. अगर कोई पब्लिक पैनिक, खासकर हत्या का मुद्दा उठाता है तो पुलिस को इसका संज्ञान लेना चाहिए था. मैंने पत्र लिखा है कि इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. सीईओ जल बोर्ड का पत्र देखने से ऐसा लगता है कि यह झूठ है और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, अगर ऐसा है तो उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए.

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow