बागपत : भगवान आदिनाथ निर्वाण महोत्सव में सीढ़ियां टूटी, 65 फीट ऊंचा मंच ढहा, सात की मौत, 75 श्रद्धालु घायल
Baghpat : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत शहर में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर लकड़ी से बने मंच के ढह जाने से सात श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है, जबकि 75 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये हैं. घायलों में लगभग 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. कहा जा रहा है […]

Baghpat : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत शहर में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर लकड़ी से बने मंच के ढह जाने से सात श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है, जबकि 75 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये हैं. घायलों में लगभग 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तुरंत एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण घायलों को ई रिक्शा में अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलने पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर सहित एसपी और एडिशनल एसपी सदल-बल मौके पर पहुंचे.
#WATCH | Baghpat, Uttar Pradesh: DM Baghpat Asmita Lal says, “There was a Jain community program in Baraut. A wooden structure collapsed here, injuring about 40 people. 20 people were sent home after treatment, 20 people are still undergoing treatment. 5 people have died…” https://t.co/2Gix8vk7AH pic.twitter.com/7XDaYzIAig
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2025
श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
बड़ौत शहर में कोतवाली इलाके के गांधी रोड पर श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आज निर्वाण महोत्सव के तहत यहां होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के लिए 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था. वहां पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनाई गयी थी. लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाने से मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गयी अस्थायी सीढ़ियां मंच सहित ढह गयी, इससे श्रद्धालु नीचे गिरे और वहां भगदड़ मच गयी.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






