तिरुपति प्रसादम विवाद : जेपी नड्डा ने चंद्रबाबू नायडू से बात की…रिपोर्ट मांगी, कहा, कार्रवाई होगी
NewDelhi : तिरुपति बालाजी के लड्डू(प्रसाद) में जानवरों की चर्बी मिलाये जाने का मामला सामने आने पर भाजपा अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस की . उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे खबर मिली, मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात कर इस बारे में जानकारी ली, मैंने उनसे इस संबंध […] The post तिरुपति प्रसादम विवाद : जेपी नड्डा ने चंद्रबाबू नायडू से बात की…रिपोर्ट मांगी, कहा, कार्रवाई होगी appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : तिरुपति बालाजी के लड्डू(प्रसाद) में जानवरों की चर्बी मिलाये जाने का मामला सामने आने पर भाजपा अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस की . उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे खबर मिली, मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात कर इस बारे में जानकारी ली, मैंने उनसे इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. कहा कि मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से बात करूंगा. मामले की पूरी जानकारी लूंगा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा कि रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करेंगे. कहा कि कानून और हमारे FSSAI के दायरे में जो भी आयेगा. उस पर कार्रवाई की जायेगी.
#WATCH | Delhi: On Tirupati Prasadam row, Union Health Minister JP Nadda says “I spoke to Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu after getting information about this and took details from him. I have asked him to share the available report so that I can examine it. I will also… pic.twitter.com/M6eG6sxbCM
— ANI (@ANI) September 20, 2024
प्रसाद में घी के बदले एनिमल फैट का इस्तेमाल किया गया
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आश्चर्य जताया कि तिरुपति बालाजी के लड्डू में भी मिलावट की गयी. मैं हैरान हूं कि बार-बार शिकायत की गयी. इसके बावजूद इस मसले पर ध्यान नहीं दिया गया. इस घटना से बाला जी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. जगनमोहन रेड्डी सरकार का कार्य बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. आरोप लगाया कि अन्य प्रसादों में भी फूड स्टैंडर्ड में कोताही बरते जाने की सूचना है. भगवान के प्रसाद के इस्तेमाल में लायी जाने वाले सामग्री की क्वालिटी के साथ समझौता किया गया. यह दुखद खबर है कि प्रसाद में घी के बदले एनिमल फैट का इस्तेमाल किया गया.
श्री नायडू ने कहा कि अब प्रसाद बनाने के लिए शुद्ध घी का उपयोग किया जा रहा है. हमारी खुशकिस्मती है कि भगवान बाला जी हमारे प्रदेश में है. दुनिया भर से लोग यहां दर्शन करने आते हैं हमें तिरुपति जी की पवित्रता का हमें पूरा ध्यान रखना होगा.
लड्डू में फिश ऑयल यानी मछली का तेल भी पाया गया
जानकारी के अनुसार गुजरात की नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की लैब में जब लड्डू के सैंपल की जांच की गयी, तो पाया गया कि प्रसाद के लिए लड्डू बनाने में जिस घी का इस्तेमाल किया गया था उसमें एनिमल फैट है. कहा गया कि लड्डू में फिश ऑयल यानी मछली का तेल, बीफ के अंश मिले हैं कुछ मात्रा में लार्ड भी पाया गया है. रिपोर्ट में साफ-साफ दर्ज किया गया है कि प्रसादम के लड्डू बनाने में शुद्ध घी की जगह एनिमल फैट का इस्तेमाल किया गया.
The post तिरुपति प्रसादम विवाद : जेपी नड्डा ने चंद्रबाबू नायडू से बात की…रिपोर्ट मांगी, कहा, कार्रवाई होगी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?