प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा, उनके चुनावी भाषणों में खोखली बातें होती हैं
Nandurbar : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी भाषणों को खोखली बातें करार दिया. आरोप लगाया कि वह राजनीति का इस्तेमाल केवल सत्ता हासिल करने के लिए कर रहे हैं, न कि लोगों की सेवा के लिए. वह महाराष्ट्र की नंदूरबार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल पाडवी […]
Nandurbar : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी भाषणों को खोखली बातें करार दिया. आरोप लगाया कि वह राजनीति का इस्तेमाल केवल सत्ता हासिल करने के लिए कर रहे हैं, न कि लोगों की सेवा के लिए. वह महाराष्ट्र की नंदूरबार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल पाडवी के समर्थन में यहां एक जनसभा को संबेधित कर रही थीं. प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले इस आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया था. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | PM Modi should imbibe qualities of courage, determination from Indira Gandhi, says Priyanka Gandhi
READ: https://t.co/ZpF5DFRxes
(PTI Photo) pic.twitter.com/eICxmXWCaq
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2024
VIDEO | Here’s what Congress leader Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) said addressing Nyay Sankalp Sabha in Nandurbar, Maharashtra
“They (BJP) are repeatedly attacking your culture, suppressing your voice. They are giving your land to big industrialists. Hemant Soren, who… pic.twitter.com/skv1qauYN6
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2024
भाजपा आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा का सम्मान नहीं करती
प्रियंका ने कहा, मोदी जी जो भी बोलते हैं वे खोखली बातें हैं जिनमें कोई वजन नहीं होता. उन्होंने कहा, मुझे नरेन्द्र मोदी की किसी आदिवासी के घर जाकर उनकी समस्याएं समझने की एक तस्वीर दिखाइए. प्रियंका ने लोगों से कहा, आपकी संस्कृति और परंपरा का सम्मान करना राजनीतिक नेताओं का कर्तव्य है. भाजपा आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा का सम्मान नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नये संसद भवन का उद्घाटन करने और अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी.
इंदिरा गांधी दुर्गा जैसी महिला, जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिये
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब आदिवासियों को वास्तव में सम्मान देने की बात आती है, तो मोदी जी पीछे हट जाते हैं. प्रियंका ने कहा, मोदी जी एक बच्चे की तरह रोते हैं और कहते हैं कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. यह सार्वजनिक जीवन है…इंदिरा गांधी से सीखें…दुर्गा जैसी महिला, जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिये. उनकी बहादुरी, साहस और दृढ़ संकल्प से सीखें, लेकिन आप तो उन्हें राष्ट्रविरोधी कहते हैं, आप उनसे क्या सीख सकते हैं.
What's Your Reaction?