जेल से निकलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की सभा, कहा, मोदी का मिशन : वन नेशन-वन लीडर

 Lagatar News Network  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से निकलने के दूसरे दिन दिल्ली के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहाः नरेंद्र मोदी तानाशाह हैं. उनका एक ही मिशन है- वन नेशन-वन लीडर. यह बेहद खतरनाक मिशन है. वह देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. जितने विपक्ष के नेता है, […]

May 11, 2024 - 17:30
 0  7
जेल से निकलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की सभा, कहा,  मोदी का मिशन : वन नेशन-वन लीडर
जेल से निकलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की सभा, कहा मोदी का मिशनः वन नेशन-वन लीडर

 Lagatar News Network 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से निकलने के दूसरे दिन दिल्ली के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहाः नरेंद्र मोदी तानाशाह हैं. उनका एक ही मिशन है- वन नेशन-वन लीडर. यह बेहद खतरनाक मिशन है. वह देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. जितने विपक्ष के नेता है, उन्हें जेल भेज देंगे और भाजपा के नेताओं को निपटा देंगे. इन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को किनारे किया, मुरली मनोहर जोशी को साईड किया, वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, रमण सिंह, मनोहर लाल खट्टर सबका राजनीतिक कैरियर खत्म कर दिया.                              नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

अब अगर चुनाव जीत कर दुबारा सत्ता में आयेतो दो माह के भीतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किनारे लगा देंगे. योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर केजरीवाल ने उन कयासों को हवा दे दी है, जो यूपी में चल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगला नंबर योगी को निपटाने का है. इससे पहले केजरीवाल ने कनॉट पैलेस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की. फिर सभा को संबोधित किया. करीब 20 मिनट के भाषण में केजरीवाल पूरे फॉर्म में दिखे. उन्हें सुनने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे. वहां मौजूद भीड़ का जोश देख कर यह समझा जा सकता है कि केजरीवाल का क्रेज आज भी बरकरार है.

                  

नहीं देंगे इस्तीफाः अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देने के उठते सवालों पर कहा कि मुख्यमंत्री का पद उनके लिए मायने नहीं रखता. उन्होंने इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़ कर 10 सालों तक झुग्गी-झोपड़ी में वहां रहने वालों के लिए काम किया है. पहली बार जब दिल्ली की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, तब 49 दिनों के भीतर उन्होंने पद त्याग दिया था. मोदी तानाशाह हैं. सरकार गिराने के लिए जेल भेजा गया. अगर मैं इस्तीफा दे देता तो कल को ये दूसरे राज्य के सीएम को गिरफ्तार कर लेंगे. फिर उनकी सरकार गिरा देंगे. हम यह नहीं होने देंगे.

मोदी सरकार नहीं बनेगीः केजरीवाल ने आगे कहा कि मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आ रही है. केंद्र में इंडिया की सरकार बन रही है. और आम आदमी पार्टी उसका हिस्सा होगी. केजरीवाल ने भीड़ से सवाल किया, क्या भाजपा का हरियाणा में सीटें बढ़ रही है, भीड़ ने नहीं कहा. फिर केजरीवाल ने कहा राजस्थान, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी में इनकी सीटें कम हो रही हैं, तो फिर वो जीतेंगे कहां से. भाजपा की हर जगह सीटें कम हो रही हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि एनडीए को 220-230 से अधिक सीटें नहीं आएंगी. केंद्र में सरकार बनेगी इंडिया गठबंधन की.

भाजपा का पीएम कौन हैः अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग पूछते हैं कि इंडिया का पीएम कैंडिडेट कौन है. मैं पूछता हूं भाजपा का पीएम कैंडिडेट कौन है. नरेंद्र मोदी अगले साल सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे. सत्ता में आने के बाद मोदी ने खुद यह नियम बनाया था कि 75 साल से अधिक के उम्र वाले मार्गदर्शन मंडली में जाएंगे. इसलिए मोदी अगले साल रिटायर हो जाएंगे. और अमित शाह को सत्ता सौंप देंगे.

आप को खत्म करने की कोशिशः केजरीवाल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी जैसी एक छोटी सी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक साथ हमारे चार टॉप लीडर को जेल में डाल दिया, उनको लगा था कि पार्टी खत्म हो जाएगी. बड़ी-बड़ी पार्टी के टॉप के चार नेता जेल चले जायें तो पार्टी खत्म हो जाती है. लेकिन आप सिर्फ एक पार्टी नहीं, एक सोच है, इसे ये जितना खत्म करेंगे, उतनी ही हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी.

सारे चोर, उचक्के, डकैत भाजपा में शामिलः वह कहते हैं कि भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं. यह कैसी लड़ाई कि देश के सबसे बड़े चोर, उचक्के व डकैतों को इन्होंने भाजपा में शामिल कर लिया. जिन लोगों को दस दिन पहले कहा 70 हजार करोड़ का घोटाला किया, उसके साथ मिल जाते हैं. उसे डिप्टी सीएम, मंत्री बना देते हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है. हमने पांच लाख मांगने वाले मंत्री को सीबीआई के हवाले कर दिया था. हमने पंजाब में घूस मांगने वाले को जेल भेज दिया. ये होती है भ्रष्टाचार से लड़ाई.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow