चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को युवक ने माला पहनाने के बहाने थप्पड़ जड़ा

New Delhi : दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ शुक्रवार को मारपीट किये जाने की खबर है. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स माला पहनाने के बहाने कन्हैया कुमार […]

May 18, 2024 - 17:30
 0  10
चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को युवक ने माला पहनाने के बहाने थप्पड़ जड़ा
चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को युवक ने माला पहनाने के बहाने थप्पड़ जड़ा

New Delhi : दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ शुक्रवार को मारपीट किये जाने की खबर है. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स माला पहनाने के बहाने कन्हैया कुमार के पास आता है और थप्पड़ लगा देता है.

हमला करने वाले शख्स ने उन पर स्याही भी फेंकी

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की उस्मानपुर ऑफिस (ब्रह्मपुरी) में कन्हैया कुमार की बैठक थी. बैठक खत्म होने के बाद कन्हैया कुमार को बाहर छोड़ने आप पार्षद छाया शर्मा नीचे आयी. इसी क्रम में कुछ लोग नारेबाजी करते हुए कन्हैया कुमार के पास आये.. एक शख्स माला पहनाने के बहाने कन्हैया के करीब आया और माला पहनाने के बजाय थप्पड़ जड़ दिया. कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले शख्स ने उन पर स्याही भी फेंकी. हालांकि बाद में कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले शख्स को समर्थकों ने जमकर पीटा.

आम आदमी पार्टी की पार्षद छाया शर्मा ने पुलिस में लिखित शिकायत की

इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी की पार्षद छाया शर्मा ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है. शिकायत के अनुसार छाया शर्मा जब कन्हैया को छोड़ने के लिए बाहर आयी तो कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की. उनके साथ भी हमलावरों ने दुर्व्यवहार किया.
जान लें कि कन्हैया कुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) के टिकट पर बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में कन्हैया कुमार भाजपा के गिरिराज सिंह से हार गये थे. बाद में कन्हैया कांग्रेस में शामिल हो गये.

कन्हैया ने भारत के टुकड़े होने की बात कही थी, उसे सबक सिखा दिया

वर्तमान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कन्हैया को नॉर्थ-ईस्ट दिल्लीसीट से टिकट दिया है. वो INDIA गठबंधन के उम्मीदवार हैं. उनके सामने भाजपा के दो बार के सांसद मनोज तिवारी से है. कन्हैया कुमार पर शुक्रवार को हमला करने और उन पर स्याही फेंकने वाले दोनों आरोपी युवकों ने घटना के बाद एक वीडिया जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कन्हैया ने भारत के टुकड़े होने की बात कही थी. अफजल को लेकर भी नारे लगाए थे, इसलिए हमने उसे सबक सिखा दिया.

 कांग्रेस ने भाजपा पर हल्ला बोला

कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल ने कन्हैया कुमार पर प्रचार के दौरान हुए इस हमले को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. कहा कि हार सामने देखते हुए भाजपा ने गुंडों का सहारा लेकर विपक्षी दलों के उम्मीदवार को डराने धमकाने का खेल खेला है लेकिन कांग्रेस का बब्बर शेर कन्हैया इससे डरने वाला नहीं है.  इंडिया गठबंधन कन्हैया के साथ खड़ा है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow