छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 60 ठिकानों पर CBI रेड, महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला

Raipur :  छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कुल 60 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है. जानकारी के अनुसार, महादेव बेटिंग ऐप मामले को लेकर सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवास की तलाशी ले रही है. सीबीआई ने छापेमारी के दायरे में […]

Mar 26, 2025 - 17:30
 0  1
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 60 ठिकानों पर CBI रेड, महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला

Raipur :  छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कुल 60 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है. जानकारी के अनुसार, महादेव बेटिंग ऐप मामले को लेकर सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवास की तलाशी ले रही है.

सीबीआई ने छापेमारी के दायरे में राजीनिज्ञों, ब्योरोक्रेट्स, पुलिस अधिकारियों सहित मामले से जुड़े संदेहास्पद लोगों को शामिल किया है. संबंधित लोगों के भोपाल, दिल्ली और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान गड़बड़ी से संबंधित डिजिटल और दस्तावेजी सबूत जब्त किये गये हैं.

महादेव बेटिंग ऐप की जांच के सिलसिले में रायपुर आर्थित अपराध शाखा ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी. बाद में सरकार ने इस मामले की जांच छत्तीसगढ़ सीबीआई को सौंप दी.

इस गेमिंग ऐप के प्रोमोटर रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर दुबई में हैं और वही से इसे संचालित करते हैं.

सीबीआई ने मामले की जांच में पाया कि गेमिंग ऐप के प्रोमोटरों ने अपना धंधा बगैर किसी परेशानी के चलाने के लिए राजनीतिज्ञों और ब्यूरोक्रेट्स को प्रोटेक्शन मनी के नाम पर भारी रकम दी है.

जांच में मिले इन तथ्यों के आलोक में सीबीआई ने 26 मार्च को संबंधित लोगों के 60 ठिकानों पर छापा मारा.

दिल्ली जाना था पर उससे पहले सीबीआई आ गयी

भूपेश बघेल के कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया गया है. पोस्ट में लिखा है कि अब सीबीआई आयी है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में AICC की बैठक होने वाली है.

बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग में शामिल होने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली जाना था. लेकिन उससे पहले ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.

कार्यक्रम में खलल डालने के लिए भाजपा ने सीबीआई भेजी

कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कार्यक्रम में खलल डालने के लिए भूपेश बघेल के आवास पर CBI भेजी है. कहा कि इससे पहले भाजपा ने ED को भेजा था.

आज CBI को भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई आवास पर भेजा गया है. उनका आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में खलल डालने के लिए भाजपा ने आज उनके आवास पर CBI भेजी है.

क्या है महादेव बेटिंग ऐप?

महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया ऐप है. इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे. ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी.  अवैध सट्टे के नटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले.

 

शराब घोटाला मामले में ई़डी ने मारी थी रेड

इससे पहले ईडी की टीम ने भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की थी. हालांकि ईडी की टीम ने शराब घोटाला मामले में रेड मारी थी. एजेंसी ने दावा किया था कि भूपेश बघेल के आवास पर भारी मात्रा में कैश पाया गया है.

एजेंसी ने पैसों की गिनती के लिए दो कैश गिनने वाली मशीनें भी मंगवायी थी.  साथ ही ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े एक परिसर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेज भी जब्त किये.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow