छत्तीसगढ़ : बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सली मार गिराये, सभी के शव बरामद, एक जवान शहीद

अमित शाह ने  कहा, मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख के साथ आगे बढ़ रही है और जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. Raipur :  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. बीजापुर और कांकेर में दो […]

Mar 20, 2025 - 17:30
 0  1
छत्तीसगढ़  :  बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सली मार गिराये,  सभी के शव बरामद, एक जवान शहीद

अमित शाह ने  कहा, मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख के साथ आगे बढ़ रही है और जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.

Raipur :  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. बीजापुर और कांकेर में दो अलग-अलग नक्सली एनकाउंटर  में सुरक्षाबलों ने 30  नक्सलियों को मार गिराया है. खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों  ने बीजापुर में 26  और कांकेर दंतेवाड़ा में 4 नक्सली मारे हैं. मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये हैं.  इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 105 नक्सली मारे गये हैं।. इनमें से 89 नक्सली बस्तर संभाग में बीजापुर और कांकेर सहित सात जिलों में मारे गये.

 

सुरक्षाबलों के जवान बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा में नक्सलियों की तलाश में निकले थे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों के जवान बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा में स्थित थाना गंगालूर इलाके में नक्सलियों की तलाश में निकले थे. इसी क्रम में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं.

मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख के साथ आगे बढ़ रही है 

अमित शाह ने  जवानों की सराहना करते हुए कहा, आज हमारे जवानों ने नक्सल मुक्त भारत अभियान की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों द्वारा दो अलग-अलग अभियानों में 22 नक्सलियों को मार गिराया गया. मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख के साथ आगे बढ़ रही है और जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त हो जायेगा

2026 तक नक्सलवाद को खत्म करना केंद्रीय गृह मंत्री का  संकल्प है

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, दो अलग-अलग ऑपरेशन के बाद कांकेर और बीजापुर में नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं. हम अपने सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना करते हैं. 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करना केंद्रीय गृह मंत्री का भी संकल्प है. हमें पूरा विश्वास है कि उनका संकल्प पूरा होगा। यह डबल इंजन वाली सरकार का फायदा है.

पिछले सप्ताह  17 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले सप्ताह बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. समाचार एजेंसी के अनुसार बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव ने बताया था कि बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले सरेंडर करने वाले नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संगठन की गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow