छत्तीसगढ़ : सुकमा में 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष किया सरेंडर, 17 पर था 49 लाख का इनाम
Raipur : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से नक्सलियों से संबंधित बड़ी खबर आयी है. जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को लगभग 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इन नक्सलियों में से 17 पर 49 लाख रुपए का इनाम था. पुलिस के अनुसार 9 महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने राज्य पुलिस और […]

Raipur : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से नक्सलियों से संबंधित बड़ी खबर आयी है. जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को लगभग 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
इन नक्सलियों में से 17 पर 49 लाख रुपए का इनाम था. पुलिस के अनुसार 9 महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया. बाद में दो महिलाओं ने सरेंडर किया.
#WATCH | 22 Naxals, including nine women naxals, have surrendered in Chhattisgarh’s Sukma.
Sukma SP Kiran Gangaram Chavan says, “…The surrendered Naxalites hail from Maad (Chhattisgarh) and Nuapada (Odisha) divisions… The Naxalites will be given all the benefits provided by… pic.twitter.com/H7O48wRkzR
— ANI (@ANI) April 18, 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है।
साथ ही, सुकमा की बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह…
— Amit Shah (@AmitShah) April 18, 2025
जिला पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा ने उनके आत्मसमर्पण में अहम भूमिका निभाई.
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने उस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने खोखली, अमानवीय माओवादी विचारधारा और स्थानीय आदिवासियों पर अत्याचारों से निराशा जताई.
इन नक्सलियों ने बताया कि वे राज्य सरकार की नियाद नेल्लनार (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित हैं. यह नयी आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति है.
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि माओवादियों के माड़ (छत्तीसगढ़) और नुआपाड़ा (ओडिशा) डिवीजनों में 22 आत्मसमर्पण करने वाले सक्रिय नक्सली हैं.
बताया कि सरेंडर करनेवालों में माओवादियों के माड़ डिवीजन के तहत पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 1 में डिप्टी कमांडर मुचाकी जोगा और उसी दस्ते की सदस्य उसकी पत्नी मुचाकी जोगी शामिल हैं. इन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम है.
अन्य नक्सलियों में किकिद देवे और मनोज उर्फ दुधी बुधरापर 5-5 लाख रुपए का इनाम है. ये माओवादियों के एरिया कमेटी के सदस्य हैं.
आत्मसमर्पण करने वाले सात नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए, एक अन्य नक्सली पर 50 हजार रुपए का इनाम है. महत्वपूर्ण बात यह है कि आत्मसमर्पण करने वालेनक्सली सुरक्षा बलों पर किये गये हमलों में शामिल थे.
जान लें कि पिछले साल सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. इसी माह 7 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 26 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सरेंडर किया था.
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है.
सुकमा की बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह नक्सलमुक्त हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद हिंसा : राज्यपाल मालदा पहुंचे, दंगा पीड़ितों से मिले, विहिप का शनिवार को देश भर में प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
What's Your Reaction?






