ईद का माहौल खराब करने की कोशिश, महाराष्ट्र के बीड में मस्जिद में धमाका, विजय व अशोक गिरफ्तार
Lagatar Desk: महाराष्ट्र के बीड जिला के अर्धनशाला गांव की मस्जिद को बम से उड़ाने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में विजय रामा कांबले और श्रीराम अशोक साबले का नाम शामिल है. विस्फोट की घटना शनिवार व रविवार की रात के बीच की […]

Lagatar Desk: महाराष्ट्र के बीड जिला के अर्धनशाला गांव की मस्जिद को बम से उड़ाने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में विजय रामा कांबले और श्रीराम अशोक साबले का नाम शामिल है.
विस्फोट की घटना शनिवार व रविवार की रात के बीच की है. धमाके की आवाज तेज थी. जब लोग वहां पहुंचे तो दोनों युवकों को भागते हुए देखा.
गांव के सरपंच ने दोनों युवकों को पकड़वाया और पुलिस को सूचना देकर उन्हें गिरफ्तार कराया. दोनों युवकों ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह मस्जिद के निर्माण को लेकर दुखी थे.
पुलिस को दोनों ने यह भी बताया है कि दोनों ने ईद से पहले माहौल खराब करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया. खबरों के मुताबिक दोनों युवक ब्लास्टिंग का काम करते हैं. इस कारण उसने मस्जिद को विस्फोट करने की योजना बनायी.
मस्जिद में जिलेटिन लगाते वक्त दोनों में से एक युवक ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. पुलिस ने विजय व अशोक के अलावा भी दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.
बीड के एसपी नवनीत कवट ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि गिरफ्तार दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!
What's Your Reaction?






