शेयर बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिरा, सेंसेक्स 3870 अंक टूटा, निफ्टी भी 1278 अंक फिसली

LagatarDesk :  भारतीय शेयर बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया. सेंसेक्स  3623.13 अंकों की गिरावट के साथ  71741.56 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी भी 1278.50 अंक गिरकर 21625.95 के लेवल पर आ पहुंचा. 9 बजकर 6 मिनट में सेंसेक्स 3871.7 अंकों की गिरावट के साथ 71493.32 के लेवल पर कारोबार करने लगा. […]

Apr 7, 2025 - 17:30
 0  1
शेयर बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिरा, सेंसेक्स 3870 अंक टूटा, निफ्टी भी 1278 अंक फिसली

LagatarDesk :  भारतीय शेयर बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया. सेंसेक्स  3623.13 अंकों की गिरावट के साथ  71741.56 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी भी 1278.50 अंक गिरकर 21625.95 के लेवल पर आ पहुंचा.

9 बजकर 6 मिनट में सेंसेक्स 3871.7 अंकों की गिरावट के साथ 71493.32 के लेवल पर कारोबार करने लगा. वहीं निफ्टी 1173.15 अंक फिसलकर 21731.30 के लेवल पर ट्रेड करने लगा.

खबर लिखे जाने तक शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड सभी 30 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार करती दिख रही हैं. टाटा स्टील के शेयरों में आज सबसे अधिक 9.97 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

वहीं टाटा मोटर्स (9.99%), लार्सन  (4.89%),अडानी पोर्ट्स (9.36%), इंडसइंड बैंक  (9.41%),रिलायंस (6.62%),सनफार्मा  (8.14%), एचसीएल टेक (7.44%), टीसीएस (7.25%), इंफोसिस (7.04%), एनटीपीसी (8.7%), पावर ग्रिड (4.49%), मारुति सुजुकी (3.23%),टाइटन (4.10%), एसबीआई (4.62%), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.58%),  महिंद्रा एंड महिंद्रा  (9.13%), बजाज फिनसर्व  (8.48%), भारती एयरटेल  (2.19%), जोमैटो  (9.99%), एचयूएल (4.65%) और एक्सिस बैंक (3.72%)  भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

भारतीय शेयर बाजार को पहले से ही कमजोर ग्लोबल संकेत मिल रहे थे, क्योंकि वैश्विक शेयर बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिली. जापान के निक्केई इंडेक्स में बाजार खुलने के एक घंटे के बाद 7.1 फीसदी टूट गयी. इसी तरह हॉन्ग कॉन्ग में हैंग सेंग इंडेक्स भी 10.61 फीसदी फिसल गयी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 में भी 6.3 फीसदी की गिरावट नजर आयी.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow