छह दिन पहले पूरे भारत में पहुंचा मॉनसून, जुलाई में होगी भारी बारिश : IMD

भारी वर्षा के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और देश के मध्य भाग में नदी-घाटियों में आ सकती है बाढ़  NewDelhi :  मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तय समय से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है. विभाग ने बताया कि सामान्य तौर पर मॉनसून आठ जुलाई तक […] The post छह दिन पहले पूरे भारत में पहुंचा मॉनसून, जुलाई में होगी भारी बारिश : IMD appeared first on Lagatar.

Jul 3, 2024 - 05:30
 0  5
छह दिन पहले पूरे भारत में पहुंचा मॉनसून, जुलाई में होगी भारी बारिश : IMD
  • भारी वर्षा के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और देश के मध्य भाग में नदी-घाटियों में आ सकती है बाढ़ 

NewDelhi :  मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तय समय से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है. विभाग ने बताया कि सामान्य तौर पर मॉनसून आठ जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है. लेकिन इस बार मॉनसून ने दो जुलाई तक यानी छह दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया. विभाग ने बताया कि ‘‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शेष भागों में और आगे बढ़ गया. मौसम विभाग ने बताया कि जून महीने में काफी कम वर्षा हुई है. लेकिन जुलाई में भारत में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है.  भारी वर्षा के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और देश के मध्य भाग में नदी घाटियों में बाढ़ आने की आशंका है.

123 साल में सबसे गर्म रहा जून का महीना

मौसम विभाग ने बताया कि केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में मॉनसून सामान्य समय से दो से छह दिन पहले 30 मई को पहुंचा था. महाराष्ट्र तक मॉनसून सामान्य गति से आगे बढ़ा. लेकिन इसके बाद इसकी गति थोड़ी धीमी हो गयी. जिसकी वजह से  पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. जून महीने में  बारिश हुई भी तो सामान्य से काफी कम. बारिश ना होने की वजह उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी पड़ी. जून का महीना 123 साल में सबसे गर्म रहा.

जून महीने में 147.2 मिलीमीटर ही हुई वर्षा 

मौसम विभाग के अनुसार, जून महीने में सामान्य रूप से 165.3 मिलीमीटर वर्षा होती है. लेकिन इस बार देश में 147.2 मिलीमीटर ही वर्षा हुई. यह आंकड़ा 2001 के बाद से सातवीं सबसे कम वर्षा है. देश में चार महीने के मॉनसून के दौरान कुल वर्षा (87 सेंटीमीटर) में से 15 प्रतिशत बारिश जून में होती है. हालांकि आईएमडी ने जुलाई महीने में सामान्य से अधिक वर्षा होने का अनुमान लगाया है. साथ ही विभाग ने भारी वर्षा के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और देश के मध्य भाग में नदी घाटियों में बाढ़ आने की आशंका जतायी है.

The post छह दिन पहले पूरे भारत में पहुंचा मॉनसून, जुलाई में होगी भारी बारिश : IMD appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow