जमशेदपुर : एपीजेए कलाम हाई स्कूल एंड इंटर कॉलेज में मना मदर्स डे, श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए माताएं पुरस्कृत

Jamshedpur (Anand Mishra) : मानगो के जवाहरनगर कालिकानगर स्थित एपीजेए कलाम हाई स्कूल एंड इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी गईं. सर्वप्रथम मदर्स डे के बारे में उपस्थित सभी माताओं को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. महिलाओं के […]

May 13, 2024 - 05:30
 0  3
जमशेदपुर : एपीजेए कलाम हाई स्कूल एंड इंटर कॉलेज में मना मदर्स डे, श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए माताएं पुरस्कृत

Jamshedpur (Anand Mishra) : मानगो के जवाहरनगर कालिकानगर स्थित एपीजेए कलाम हाई स्कूल एंड इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी गईं. सर्वप्रथम मदर्स डे के बारे में उपस्थित सभी माताओं को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. महिलाओं के बीच गोलगप्पा, बिस्किट, रैम्प वाक, म्यूजिकल चेयर, फिल्मी गाना व सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें रुखसाना परवीन, सना परवीन, चंचला प्रमाणिक, फरजाना परवीन, विद्या देवी, रानी सिंह एवं सरस्वती देवी को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया.

इसे भी पढ़ें : अखबार बेचनेवाले रांची के राजेश जापान में एशियाई देशों के बीच भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

अपने संबोधन में मोहम्मद ताहिर हुसैन व डॉ अफरोज शकील ने बच्चों को अपनी मां का सम्मान व आदर करने पर जोर देते हुए कहा कि मां ही बच्चों का प्रथम पाठशाला होती है. बच्चे मां के बताए हुए रास्ते पर चलकर उच्चतम सफलता प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही समाज की उन्नति में भागीदारी निभा सकते हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रफत आरा, झुंपा पोद्दार, अंसार आलम, राहत परवीन, जीनत, रजिया बेगम, अनु मंडल, एकता सिंह लुबिना अफरोज आलम, सुनील पांडे समेत काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : झारखंड में मतदान केंद्रों पर 15 हजार 4D कैमरे से आयोग करेगा निगरानी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow