जमशेदपुर : डोमनजुड़ी में मां शीतला पूजा का समापन, यहां 70 वर्षों से हो रही पूजा

Jadugora : जादूगोड़ा डोमजुड़ी में माता शीतला पूजा का बुधवार को चौथे दिन समापन हुआ. ग्रामीणों ने भारी मन से बेटी की तरह मां शीतला की मूर्ति का विसर्जन किया. पूजा कमेटी की ओर से बच्चों के बीच नृत्य व स्पोर्ट्स प्रतियोगिता कराई गई. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. ग्राम प्रधान नंदगोपाल दास, उपमुखिया […]

Mar 26, 2025 - 17:30
 0  1
जमशेदपुर : डोमनजुड़ी में मां शीतला पूजा का समापन, यहां 70 वर्षों से हो रही पूजा

Jadugora : जादूगोड़ा डोमजुड़ी में माता शीतला पूजा का बुधवार को चौथे दिन समापन हुआ. ग्रामीणों ने भारी मन से बेटी की तरह मां शीतला की मूर्ति का विसर्जन किया. पूजा कमेटी की ओर से बच्चों के बीच नृत्य व स्पोर्ट्स प्रतियोगिता कराई गई. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. ग्राम प्रधान नंदगोपाल दास, उपमुखिया जयगोपाल दास व नवदीप दास ने बताया कि गांव में मदन मोहन मिलन संघ के बैनर तले पिछले 70 वर्षों से हर साल माता शीतला की पूजा होती आ रही है. आयोजन में संघ के अध्यक्ष मधु दास की अहम भूमिका रहती है. सच्चे मन से माता की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

गांव में पूजा की शुरुआत वर्ष 1955 में हुई थी. इसकी शुरुआत स्वर्गीय प्रभाष कुमार दीक्षित ने की थी. अब उनके पुत्र मृत्युंजय दीक्षित व  सरोज दीक्षित पूजा कराते हैं. ग्रामीणों की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूजा के पहले दिन सुबह से लेकर दोपहर तक गांव में किसी भी घर में खाना नहीं बनता है. इस बार आयोजन को सफल बनाने में मदन मोहन मिलन संघ के अध्यक्ष मधु दास,  नवदीप दास, उपमुखिया जय गोपाल तापस दास, राजेश दास, उमेश दास, मलय दास, प्रदीप दास,  ग्राम प्रधान नंदगोपाल दास, समर दास, अवनी दास आदि की अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें : सदन में इरफान अंसारी और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow