जमशेदपुर : शाम 5 बजे से 48 घंटे तक बंद हो जाएंगी शराब दुकानें

थम जाएगा प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार-प्रसार Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई को मतदान होना है. मतदान को देखते हुए गुरुवार शाम 5 बजे से 48 घंटे के लिए जिले के सभी शराब दुकानें बंद कर दी जाएगी. ये दुकाने 25 मई की शाम 5 बजे खुलेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकरी अनन्य […]

May 23, 2024 - 17:30
 0  3
जमशेदपुर : शाम 5 बजे से 48 घंटे तक बंद हो जाएंगी शराब दुकानें
  • थम जाएगा प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार-प्रसार

Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई को मतदान होना है. मतदान को देखते हुए गुरुवार शाम 5 बजे से 48 घंटे के लिए जिले के सभी शराब दुकानें बंद कर दी जाएगी. ये दुकाने 25 मई की शाम 5 बजे खुलेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकरी अनन्य मित्तल ने उत्पाद अधिनियम की धारा 26 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जिले में इस अवधि में ड्राइ डे घोषित कर दिया है. इस दौरान होटल, बार, क्लब, रेस्टोरेंट आदि में भी शराब बेचने, पीने-पिलाने, कहीं ले जाने और बांटने पर पूरी तरह रोक रहेगी.

इसे भी पढ़ें : सिमडेगा : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ सफल मतदान पर हुई चर्चा

नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे छह माह की जेल या दो हजार का जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं. इसके अलावा पड़ोसी जिले सरायकेला-खरासावां में भी शराब की बिक्री शाम 5 बजे से बंद कर दी जाएगी। बता दे कि 25 मई को जिले को मतदान होना है. जमशेदपुर लोकसभा सीट में कुल 25 प्रत्याशी मैदान में है. जिसके लिए कुल 18 लाख से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : नंदीग्राम में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, एक की मौत, भाजपा का विरोध-प्रदर्शन, आगजनी, लाठीजार्ज

शाम 5 बजे के बाद थमेगा प्रचार-प्रसार

इधर, गुरुवार शाम 5 बजे के बाद चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा. हालांकि प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे. इसके अलावा जिले के बाहर से जितने भी लोग प्रत्याशी के लिए प्रचार करने आए हैं, उन्हें भी जिले से बाहर जाना होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow