जमशेदपुर : सोनारी में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 50 लाख के गहने लूटे, दो लाख कैश भी ले गए

15 मिनट में ही घटना को अंजाम देकर लुटेरे हुए फरार, पुलिस कर रही जांच Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लेकिन अपराधी पुलिस की इस सुरक्षा तैयारी से डरे बिना बेखौफ घटना को अंजाम दे […]

May 25, 2024 - 05:30
 0  5
जमशेदपुर : सोनारी में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 50 लाख के गहने लूटे, दो लाख कैश भी ले गए
  • 15 मिनट में ही घटना को अंजाम देकर लुटेरे हुए फरार, पुलिस कर रही जांच

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लेकिन अपराधी पुलिस की इस सुरक्षा तैयारी से डरे बिना बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को ही अपराधियों ने कदमा में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी थी. इधर, शुक्रवार को सोनारी एयरोड्रम के पास दोपहर 1.45 बजे बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे एमबी ज्वेलर्स के शोरूम में हथियार के बल पर दो लाख नकद और करीब 50 लाख रुपए के जेवर लूट कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : प्रशासन की अपील- मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान

दुकान में घटना की जानकारी लेते सिटी एसपी.

बैखौफ लुटेरे दुकान में लूटपाट कर बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर आराम से निकल भागे. इधर, दुकान संचालक ऋषभ जैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव प्रचार के जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी के छत्तीसगढ़ी मतदाताओं को साधन में जुटी रही भाजपा

ग्राहक बन कर दुकान में घुसे लुटेरे

ऋषभ ने बताया कि वो दुकान में ही थे. दुकान में दो स्टाफ और एक ग्राहक भी मौजूद था. तभी दुकान में तीन युवक घुसे और गहने दिखाने को कहा. युवकों की गतिविधि देखकर उन्होंने गहने दिखाने से मना कर दिया. इसी बीच युवकों ने चांदी की अंगूठी देखने के लिए मांगी. अंगूठी दिखाते ही तीनों ने हथियार निकाल लिया. एक युवक के पास कार्बाइन थी. तीनों ने हथियार के बल पर दुकान में गहने और नकद लूटे और 15 मिनट में बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए. इधर, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान कल, जिले के 740 बूथों पर पड़ेंगे वोट

सीसीटीवी फुटेज से हो रही जांच

इधर, मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान में लग गई है. पुलिस दुकान और आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान में लगी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow