जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाके में भारी बर्फबारी, कई सड़कें बंद, निचले इलाकों में भी बारिश और शीतलहर का कहर
LagatarDesk : पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी है. बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों बक्तूर, कंजलवान और तुलैल घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से राजदान दर्रे में करीब 3 फीट बर्फ जमा हो गयी है. भारी बर्फबारी के कारण गुरेज में सभी आंतरिक सड़कें बंद कर दी […]

LagatarDesk : पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी है. बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों बक्तूर, कंजलवान और तुलैल घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से राजदान दर्रे में करीब 3 फीट बर्फ जमा हो गयी है. भारी बर्फबारी के कारण गुरेज में सभी आंतरिक सड़कें बंद कर दी गयी हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि चार मार्च तक यहां इसी तरह का मौसम रहेगा.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों बक्तूर, कंजलवान और तुलैल घाटी में भारी बर्फबारी हुई।
राजदान दर्रे में करीब 3 फीट बर्फ जमा हो गई है। भारी बर्फबारी के कारण गुरेज में सभी आंतरिक सड़कें बंद कर दी गई हैं। pic.twitter.com/0MQHzr8CmS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
श्रीनगर में भी बारिश और शीतलहर का कहर जारी
इधर जम्मू-कश्मीर के निचले इलाकों में भी बारिश और शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है. जम्मू संभाग में हल्की बारिश हो रही है. श्रीनगर में भी बारिश और शीतलहर जारी है. डल झील के आस-पास के लोग अलाव जला रहे हैं. आईएमडी की मानें तो श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में शीतलहर जारी है। वीडियो डल झील से है।
IMD के अनुसार श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। pic.twitter.com/m56DSsUNwp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
मंगलवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर घाटी के ऊपरी और निचले इलाकों में मंगलवार से शुरू बारिश और बर्फबारी हो रही है. यहां घाटी के निचले इलाकों में दूसरे दिन बुधवार को भी बारिश होती रही, जो तीसरे दिन भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8:30 बजे तक श्रीनगर में 7.8 ,काजीगुंड में 12.2, पहलगाम में 20.8, कुपवाड़ा में 20.3, कोकरनाग में 6.4 और गुलमर्ग में 33.0 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
What's Your Reaction?






