जयराम रमेश ने हामिद अंसारी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

 NewDelhi :  कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में यह मांग की.            […] The post जयराम रमेश ने हामिद अंसारी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  3
जयराम रमेश ने हामिद अंसारी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
जयराम रमेश ने हामिद अंसारी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

 NewDelhi :  कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में यह मांग की.                                  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

पीएम मोदी ने 2 जुलाई 2024 को लोकसभा में  बयान दिया था

राज्यसभा सदस्य रमेश ने यह पत्र सोशल मीडिया मंच एक्स  पर साझा करते हुए पोस्ट किया, आज जब नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने घटते कद को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, तब मैंने राज्यसभा केसभापति को पत्र लिखकर राज्यसभा के पूर्व सभापति डॉ हामिद अंसारी के खिलाफ उनके अपमानजनक बयान के लिए उनके विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने 2 जुलाई 2024 को लोकसभा में वह बयान दिया था.

पीएम मोदी ने संसदीय मर्यादाओं और नियमों को  तोड़ा है

रमेश ने आठ जुलाई की तिथि वाले पत्र में दावा किया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने अंसारी पर हमला किया है, उस तरह अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने किसी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष या राज्यसभा के पूर्व सभापति के खिलाफ हमला नहीं किया था. राज्यसभा सदस्य रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ अपने पद की गरिमा को निचले स्तर पर ले गये हैं, बल्कि उन्होंने संसदीय मर्यादाओं और नियमों को भी तोड़ा है. उन्होंने धनखड़ से आग्रह किया कि इस अपमानजनक टिप्पणी  के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू की जाये.

तत्कालीन सभापति का झुकाव कुछ हद तक दूसरी तरफ था

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गये धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए गत दो जुलाई को लोकसभा में कहा था,  चाहे वे (विपक्ष) कितनी भी संख्या का दावा करें, जब हम 2014 में आये थे, तो राज्यसभा में हमारी ताकत बहुत कम थी और (तत्कालीन) सभापति का झुकाव कुछ हद तक दूसरी तरफ था, लेकिन हम गर्व के साथ देश की सेवा करने के अपने संकल्प से नहीं डिगे. उन्होंने कहा था,  मैं देश की जनता को कहना चाहता हूं कि आपने जो निर्णय किया है,

आपने हमें सेवा करने का जो आदेश दिया है, ऐसी किसी भी बाधा से न तो मोदी डरेगा और न ही यह सरकार डरेगी. हम जिन संकल्पों को प्राप्त करने के लिए निकले हैं, उन्हें पूरा करके रहेंगे.  मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी अगस्त 2012 से अगस्त 2017 तक राज्यसभा के सभापति थे.

 

The post जयराम रमेश ने हामिद अंसारी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow