जादूगोड़ा : जंगल मेला में ग्रामीणों को पेड़ों की रक्षा के प्रति किया जागरूक

Jadugora : घने जंगलों के बीच बसे पोटका प्रखंड के हितबासा गांव में मंगलवार को जंगल मेला का आयोजन किया गया. पर्यावरण चेतना केंद्र  बड़ा सिकदी के निदेशक सिदेश्वर सरदार व हरीश भूमिज की अगुवाई में आयोजित इस मेले में ग्रामीणों को पेड़ों व वनों की रक्षा के प्रति जागरूक किया गया. सदेश्वर सरदार ने […]

Feb 26, 2025 - 05:30
 0  1
जादूगोड़ा : जंगल मेला में ग्रामीणों को पेड़ों की रक्षा के प्रति किया जागरूक

Jadugora : घने जंगलों के बीच बसे पोटका प्रखंड के हितबासा गांव में मंगलवार को जंगल मेला का आयोजन किया गया. पर्यावरण चेतना केंद्र  बड़ा सिकदी के निदेशक सिदेश्वर सरदार व हरीश भूमिज की अगुवाई में आयोजित इस मेले में ग्रामीणों को पेड़ों व वनों की रक्षा के प्रति जागरूक किया गया. सदेश्वर सरदार ने ग्रामीणों से कहा कि वन अधिकार समिति बनाकर सामूहिक पट्टा लेकर जंगल का संरक्षण व संवर्द्धन किया जा सकता है. जंगल बचेगा तभी उन्हें 28 किस्म की साग, बीमार लोगों के इलाज के लिए जड़ी-बूटी व उनकी जीविका बचेगी. हरीश भूमिज ने कहा कि जंगल बचाने की जिम्मेदारी सभी की है.

 जड़ी-बूटी व साग-सब्जी की लगी प्रदर्शनी

जंगल मेला में जड़ी-बूटी व कई तरह की जंगल साग की प्रदर्शनी लगाई गई. क्षेत्र के कविराज लुगरु मुंडा व घासी राम सरदार ने जड़ी-बूटी की पहचान व उससे उपचार के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया. कहा कि कैंसर से लेकर संतान प्राप्ति तक का इलाज जड़ी-बूटी से संभव है. मौके पर पोडातेतला की मुखिया पुष्पलता मुंडा, उपमुखिया प्रेमिका सरदार, ग्राम प्रधान भगीरथ सरदार, कालीचरण सरदार, लखींद्र सरदार,विभीषण सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : पलामू: थाना के बाहर पारा शिक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास, रिम्स रेफर

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow