जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित

Japan :  जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक की खबर सामने आ रही है. इसकी वजह से एयरलाइंस सिस्टम में समस्याएं आ रही है. इसको देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. टिकटों की बिक्री भी रोक दी गयी हैं. जापान एयरलाइंस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रही है. कंपनी […]

Dec 27, 2024 - 05:30
 0  2
जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक,  घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित

Japan :  जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक की खबर सामने आ रही है. इसकी वजह से एयरलाइंस सिस्टम में समस्याएं आ रही है. इसको देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. टिकटों की बिक्री भी रोक दी गयी हैं. जापान एयरलाइंस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने कहा कि10 बजे तक नेटवर्क उपकरण की खराबी के संबंध में बतायेंगे. बता दें कि जापान एयरलाइंस देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है.

इंटरनल और एक्सटर्नल सिस्टम में आ रही समस्याएं

जापान एयरलाइंस ने एक्स पर दो पोस्ट शेयर किया है. पहले पोस्ट में एयरलाइंस ने बताया कि आज सुबह 7:24 बजे कंपनी के इंटरनल और एक्सटर्नल नेटवर्क इक्विपमेंट्स पर साइबर हमला हुआ है. इसकी वजह से इसके सिस्टम में समस्याएं आ रही हैं. आशंका है कि इसका असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पर पड़ सकता है. जैसे ही स्थिति की पुष्टि हो जायेगी, हम आपको सूचित करेंगे. एयरलाइंस ने यात्रियों से होने वाली किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगी है.

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकट बिक्री बंद 

जापान एयरलाइंस ने 8 बजकर 56 मिनट पर एक और पोस्ट किया और बताया कि हमने समस्याओं के कारणों की पहचान की और आवश्यक कदम उठाये. फिलहाल हम सिस्टम की रिकवरी स्थिति की जांच कर रहे हैं. आगे लिखा कि आज प्रस्थान करने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें निलंबित कर दी गयी है. फिलहाल टिकटों की बिक्री भी रोक दी गयी है. किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow