जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

NewDelhi : संसद में जॉर्ज सोरोस और अडानी का मुद्दा छाया हुआ है. हर दिन इन मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में भिडंत हो रही है. आज गुरुवार को भाजपा नेता व मंत्री गिरिराज सिंह ने सदन की कार्यवाही चालू होने से पहले संसद भवन के बाहर सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के पोस्टर लहराते हुए पूछा […]

Dec 12, 2024 - 17:30
 0  1
जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

NewDelhi : संसद में जॉर्ज सोरोस और अडानी का मुद्दा छाया हुआ है. हर दिन इन मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में भिडंत हो रही है. आज गुरुवार को भाजपा नेता व मंत्री गिरिराज सिंह ने सदन की कार्यवाही चालू होने से पहले संसद भवन के बाहर सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के पोस्टर लहराते हुए पूछा कि आखिर जॉर्ज सोरोस से सोनिया गांधी का क्या रिश्ता है. एक पोस्टर में लिखा था, सोरोस से तेरा रिश्ता क्या, सोनिया जवाब दें.., दूसरे पोस्टर में लिखा हुआ था, ये रिश्ता क्या कहलाता है.. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एजेंडा जॉर्ज सोरोस तय करते हैं. इसके लिए वहां से फंडिंग की जाती है.

सदन में अडानी के मसले पर चर्चा होनी चाहिए

उधर विपक्ष के सासंद भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी संसद भवन परिसर में प्रदर्शन करते हुए अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरा. देश नहीं बिकने देंगे… जैसे नारे लगाये गये. विपक्षी सांसदों ने कहा कि सदन में अडानी के मसले पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सरकार इस पर चर्चा नहीं होने दे रही है. आरोप लगाया कि इसी कारण जॉर्ज सोरोस जैसे गैर-जरूरी मुद्दे को उठाया जा रहा है. कांग्रेस सहित टीएमसी, शिवसेना(UBT) आदि दलों के सांसद प्रदर्शन में शामिल हुए.

आगे देखो अडानी, पीछे देखो अडानी

विपक्ष के सांसदों ने नारे लगाए- आगे देखो अडानी, पीछे देखो अडानी, ऊपर देखो अडानी और नीचे देखो अडानी. बता दें कि जब से शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है, अडानी और जॉर्ज सोरोस के मसले पर हंगामा चलता रहा जारी चर्चा जारी है. राहुल गांधी ने कल बुधवार को कहा था कि हम संसद में चर्चा चाहते हैं. हर मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार ही बचकर भाग रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow