झारखंड लोस : 14 सीटों पर आ चुके हैं परिणाम, इनकी हुई है जीत, घोषणा बाकी
Ranchi : झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर लगभग परिणाम आ चुके हैं. जिसमें – बीजेपी के गोड्डा से निशिकांत दुबे, चतरा से कालीचरण सिंह, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, धनबाद से ढुल्लू महतो, रांची से संजय सेठ, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो, हजारीबाग से मनीष जायसवाल, पलामू से बीडी राम ने जीत हासिल कर ली […]
Ranchi : झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर लगभग परिणाम आ चुके हैं. जिसमें – बीजेपी के गोड्डा से निशिकांत दुबे, चतरा से कालीचरण सिंह, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, धनबाद से ढुल्लू महतो, रांची से संजय सेठ, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो, हजारीबाग से मनीष जायसवाल, पलामू से बीडी राम ने जीत हासिल कर ली है. बस औपचारिक घोषणा बाकी है.
वहीं जेएमएम के राजमहल से विजय कुमार हांसदा, सिंहभूम से जोबा माझी जीती, दुमका से नलिन सोरेन 22 हजार वोट से आगे हैं. वहीं कांग्रेस के खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत जीते. बस इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है. गिरिडीह से आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी जीते हैं, औपचारिक घोषणा बाकी है.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, चुनाव ने साफ कर दिया कि देश पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहता
What's Your Reaction?