टेंडर कमीशन घोटाला : मंत्री के PS संजीव की पत्नी भी पहुंची ईडी ऑफिस, आलमगीर से पूछताछ जारी

Ranchi: टेंडर कमीशन घोटाला में गिरफ्तार हुए मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल की पत्नी ईडी ऑफिस पहुंची. रीता लाल मंगलवार की दोपहर ईडी ऑफिस पहुंची है. वहीं दूसरी तरफ मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि आलमगीर आलम, संजीव लाल और उसकी पत्नी रीता लाल को […]

May 14, 2024 - 17:30
 0  8
टेंडर कमीशन घोटाला : मंत्री के PS संजीव की पत्नी भी पहुंची ईडी ऑफिस, आलमगीर से पूछताछ जारी
टेंडर कमीशन घोटाला : मंत्री के PS संजीव की पत्नी भी पहुंची ईडी ऑफिस, आलमगीर से पूछताछ जारी

Ranchi: टेंडर कमीशन घोटाला में गिरफ्तार हुए मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल की पत्नी ईडी ऑफिस पहुंची. रीता लाल मंगलवार की दोपहर ईडी ऑफिस पहुंची है. वहीं दूसरी तरफ मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि आलमगीर आलम, संजीव लाल और उसकी पत्नी रीता लाल को ईडी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. इससे पहले 9 मई को भी ईडी ने संजीव की पत्नी रीता से ईडी ने पूछताछ की थी. इस दौरान ईडी ने जहांगीर आलम के ठिकाने से बरामद हुए 35 करोड़ रुपये के बारे में रीता से पूछताछ की. जिसमें रीता ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि रुपये कहां से आए. ईडी ने रीता से उनके बैंक खातों की जानकारी ली है. उनसे यह भी पूछा गया है कि उनके व उनके पति संजीव लाल के नाम पर कितनी चल-अचल संपत्ति है.

इसे भी पढ़ें – रंगदारी मामले में फहीम खान का बेटा इकबाल और आमीर आलम उर्फ रिंकू बरी

कहां-कहां से रुपये आए और कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी ईडी ने ली जानकारी

संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम से ईडी ने दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की. इस दौरान दोनों से रुपयों के स्रोत के बारे में पूछताछ की. दोनों से पूछा गया कि कहां-कहां से रुपये आए और कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ने यह स्वीकारा है कि उन्हें किन लोगों ने किस एवज में रुपये दिए थे. जहांगीर ने बताया है कि वह स्कूटी से भी कई लोगों के पास रुपये लेने गया था. बताया जा रहा है कि पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर ईडी जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगी. कमीशन में हिस्सा कहां-कहां जाता था, इसकी भी जानकारी ईडी को मिली है. ईडी जल्द ही ग्रामीण विकास विभाग के कुछ इंजीनियर को भी समन करने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें – देवघर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 50 हजार इनामी अपराधी को दबोचा, कई मामलों में था वांछित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow