टेस्ट कराने के बाद एकनाथ शिंदे को अस्पताल से मिली छुट्टी
LagatarDesk : एक तरफ महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पर जारी है. शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इस बीच महायुति नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत […]

LagatarDesk : एक तरफ महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पर जारी है. शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इस बीच महायुति नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ गयी है. उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टर ने डेंगू और मलेरिया का टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी. इसके बाद डॉक्टर ने एक्सरे और सीटी स्कैन कराया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी. वह अस्पताल से बाहर आ गये हैं. एकनाथ शिंदे के साथ उनके बेटे श्रीकांत शिंदे भी मौजूद हैं.
#WATCH | Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde leaves from Jupiter Hospital, Thane. https://t.co/PJovoC1ywn pic.twitter.com/auZGJPTAcc
— ANI (@ANI) December 3, 2024
एंटीबायोटिक दवाओं के कारण शिंदे को हुई कमजोरी
जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे सीएम लगातार बुखार और गले में इंफेक्शन की वजह से परेशान थे. एंटीबायोटिक दवाओं के कारण वह काफी कमजोर हो गये हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद उनको जुपिटर हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनका डेंगू और मलेरिया का टेस्ट किया गया. इस टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें छुट्टी दे दी है. बता दें कि आज महायुति के नेताओं की बैठक होनी है. कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं. ऐसे में वो इस बैठक में शामिल नहीं होना चाहते हैं. इसलिए वो अस्पताल चले गये.
What's Your Reaction?






