ट्रंप ने कहा, अमेरिका में बाइडन प्रशासन एक साल और रहता तो पूरी दुनिया विश्व युद्ध लड़ रही होती

Washington : अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, दुनिया में अभी जिस तरह के हालात चल रहे हैं, उससे लगता है कि तीसरा विश्व युद्ध ज्यादा दूर नहीं है. लेकिन मेरा अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर होना इसे रोकेगा, कहा कि मेरे पास विश्व युद्ध को रोकने का प्लान है. ट्रंप ने पूर्व के बाइडन […]

Feb 21, 2025 - 05:30
 0  1
ट्रंप ने कहा, अमेरिका में बाइडन प्रशासन एक साल और रहता तो पूरी दुनिया विश्व युद्ध लड़ रही होती

Washington : अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, दुनिया में अभी जिस तरह के हालात चल रहे हैं, उससे लगता है कि तीसरा विश्व युद्ध ज्यादा दूर नहीं है. लेकिन मेरा अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर होना इसे रोकेगा, कहा कि मेरे पास विश्व युद्ध को रोकने का प्लान है. ट्रंप ने पूर्व के बाइडन प्रशासन पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर अमेरिकी में एक साल और बाइडन का राज होता तो निश्चित तौर पर दुनिया तीसरे विश्व युद्ध का सामना कर रही होती. लेकिन अब मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं. अब ऐसा कुछ नहीं होने वाला.

हम नहीं चाहते कि अब और ज्यादा लोग युद्ध की वजह से मरे

बता दें कि राष्ट्र्पति पद की शपथ लेने के बाद से ही लगातार ट्रंप मध्य-पूर्व और यूरोप में चल रहे युद्ध को खत्म करने को लेकर बयान दे रहे हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार मियामी में एक सभा को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम दुनियाभर में चल रहे युद्धों को समाप्त करने और दुनिया में शांति बहाल करने में तेजी से आगे कदम बढ़ा रहे हैं. कहा कि हम नहीं चाहते कि अब और ज्यादा लोग युद्ध की वजह से मरे.

तो तीसरा विश्व युद्ध ज्यादा दूर नहीं है…

उन्होंने कहा. अगर मध्य-पूर्व और यूक्रेन में हुई मौतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो समझ सकते हैं कि तीसरा विश्व युद्ध ज्यादा दूर नहीं है. राष्ट्रपति ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधियों की मेजबानी करने को लेकर सऊदी अरब को धन्यवाद दिया. दोनों पक्षों की बातचीत को शांति के लिए महत्वपूर्ण करार दिया.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यूक्रेनी राष्ट्रपति की आलोचना की

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यूक्रेनी राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए जेलेंस्की को एक मामूली हालांकि सफल कॉमेडियन बताया. कहा कि जेलेंस्की यूक्रेन में बिना किसी चुनाव के सत्ता में बने हुए हैं. वह एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की बात जेलेंस्की के प्रति अमेरिका के बदलते रुख की ओर इशारा करती है. इससे पहले अमेरिका इस युद्ध में यूक्रेन का खुलकर समर्थन करता नजर आ रहा था.

विदेशी नीति के एक्सपर्ट डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर हैरान हो रहे हैं

दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय मामलों पर नजर रखने वाले और खुद को विदेशी नीति का एक्सपर्ट मानने वाले इस समय परेशान है.  वे अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर हैरान हो  रहे हैं. ट्रंप शासन ने जिस तरह रूस के साथ सऊदी अरब में यूक्रेन और यूरोपीय देशों को बाहर रखकर मीटिंग की है, उससे यूरोप को लग रहा है कि उनका दोस्त अमेरिका अब शायद उन्हें अलग छोड़ रहा है

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow