ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार का शोर थमा, 20 नवंबर को 528 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
Ranchi: विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर सोमवार की शाम पांच बजे थम गया. 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें 472 पुरूष और 55 महिला उम्मीदवार हैं. एक जेंडर उम्मीदर भी चुनावी अखाड़े में […] The post ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार का शोर थमा, 20 नवंबर को 528 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला appeared first on lagatar.in.
Ranchi: विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर सोमवार की शाम पांच बजे थम गया. 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें 472 पुरूष और 55 महिला उम्मीदवार हैं. एक जेंडर उम्मीदर भी चुनावी अखाड़े में है. राष्ट्रीय दल से 73 प्रत्याशी हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों के 28 उम्मीदवार भी चुनावी रण में हैं. इसमें 23 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 257 है.
इसे भी पढ़ें –50 फीसदी आरक्षण के बैरियर को तोड़ देगी कांग्रेसः राहुल गांधी
14,218 बूथों पर होगा मतदान
दूसरे चरण की 30 विधानसभा सीटों के लिए 14,218 बूथों पर मतदान होगा. इसमें सामान्य बूथों की संख्या 7,390 और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बूथों की संख्या 900 है. 31 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्द्ध सानिक बलों की 585 कंपनी और जैप की 60 कंपनियों को लगाया गया है. लगभग 30 हजार जिला बल और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है.
हेमंत और कल्पना प्रचार करने में रहे आगे
पूरे चुनावी कैंपेन के दौरान सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन सभा करने में सबसे आगे रहे. हेमंत सोरेन ने 92 सभाएं की. जबकि कल्पना सोरेन ने 98 सभाएं की. इसके बाद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हिमंता बिस्व सरमा ने 57 और शिवराज सिंह चौहान ने 51 सभाएं की. प्रधानमंत्री मोदी ने छह, राहुल गांधी ने छह, अमित शाह ने छह, जेपी नड्डा ने आठ, योगी आदित्यनाथ ने आठ, तेजस्वी यादव ने 21, राजद सुप्रिमो लालू यादव ने एक, मल्लिकार्जुन खरगे ने छह, सचिन पायलट ने एक सभा की.
इन 38 सीटों पर होना है चुनाव
20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी में होगा.
इसे भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी- पता करना चाहिए कि पीएमएलए के तहत कितने पर दोष साबित हुआ
The post ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार का शोर थमा, 20 नवंबर को 528 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?