दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर, स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद, हरियाणा, पंजाब का हाल भी बुरा
New Delhi : दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.वातावरण दमघोंटू हो चुका है. हरियाणा की बात करें तो यहां भी एयर क्वालिटी बहुत खराब है, चारों तरफ धुंध की चादर फैली हुई है. महाराष्ट्र में भी कोहरा सितम ढा रहा है. मुंबई के आसमान में धुंध […] The post दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर, स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद, हरियाणा, पंजाब का हाल भी बुरा appeared first on lagatar.in.
New Delhi : दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.वातावरण दमघोंटू हो चुका है. हरियाणा की बात करें तो यहां भी एयर क्वालिटी बहुत खराब है, चारों तरफ धुंध की चादर फैली हुई है. महाराष्ट्र में भी कोहरा सितम ढा रहा है. मुंबई के आसमान में धुंध छाई हुई है. यूपी की स्थिति अलग नहीं है.
#WATCH | Air pollution | In Delhi, physical classes for all students upto class 9 and class 11 discontinued from today until further orders. Heads of Schools have also been directed to ensure classes in online mode for the students of these classes till further orders. Physical… pic.twitter.com/YQxVwxYoUz
— ANI (@ANI) November 18, 2024
Delhi air pollution: AQI reaches ‘severe plus’ level, toxic foam seen floating on Yamuna River in Kalindi Kunj
Read @ANI Story | https://t.co/pvdkyqhM7h#DelhiPollution #DelhiAirPollution #Pollution #Smog #yamunariver pic.twitter.com/RDMQ9CmzBl
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh | A layer of smog envelops Ghaziabad as air quality remains in the ‘Severe’ category as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/owWnakTNjg
— ANI (@ANI) November 18, 2024
#WATCH | Punjab | A layer of haze looms over Jalandhar city as air quality continues to deteriorate. pic.twitter.com/AM5IgmiPqA
— ANI (@ANI) November 18, 2024
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 481 पर पहुंचा
खबर है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 481 पर पहुंच गया है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 नियम लागू कर दिया गया है. कक्षा 10वीं-12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद कर दी गयी है. ऑनलाइन मोड में क्लासेस चलाने के आदेश दिये जा चुके हैं. हरियाणा सरकार ने भी 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है.
ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया गया है
ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में घना कोहरा रहने की संभावना व्यक्त की है. दिल्ली-एनसीआर में धुंध की मोटी परत छा गयी है. धुंध की वजह से विजिबिलिटी काफी घट गयी है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी महज 100 मीटर तक रह गयी है.
पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं रुक नहीं रही
वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद भी हरियाणा-पंजाब में किसान पराली जला रहे हैं. पंजाब में रविवार को खेतों में आग लगाने(पराली जलाने) की 400 से अधिक घटनाएं दर्ज की गयी हैं वर्तमान सीजन में राज्य में ऐसे मामलों की संख्या 8,404 पर पहुंच गयी है. पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के अनुसार फिरोजपुर में 74 मामले, बठिंडा में 70, मुक्तसर में 56, मोगा में 45 और फरीदकोट में 30 मामले सामने आये हैं.
The post दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर, स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद, हरियाणा, पंजाब का हाल भी बुरा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?