तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का आदेश, गैर हिंदू कर्मचारी VRS ले लें…

Hyderabad : तिरुपति मंदिर में अब गैर हिंदू कर्मचारी काम नहीं कर पायेंगे. खबर है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड(टीटीडी ) ने गैर हिन्दुओं को इच्छा से रिटायरमेंट(VRS) लेने को कहा है. या किसी अन्य विभाग में तबादला कराने को कहा है. यह आदेश लागू होने से लगभग 300 कर्मचारी प्रभावित होंगे. सोमवार को इससे […] The post तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का आदेश, गैर हिंदू कर्मचारी VRS ले लें… appeared first on lagatar.in.

Nov 19, 2024 - 17:30
 0  2
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का आदेश, गैर हिंदू कर्मचारी VRS ले लें…

Hyderabad : तिरुपति मंदिर में अब गैर हिंदू कर्मचारी काम नहीं कर पायेंगे. खबर है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड(टीटीडी ) ने गैर हिन्दुओं को इच्छा से रिटायरमेंट(VRS) लेने को कहा है. या किसी अन्य विभाग में तबादला कराने को कहा है. यह आदेश लागू होने से लगभग 300 कर्मचारी प्रभावित होंगे. सोमवार को इससे संबंधित प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. जान लें कि टीटीडी एक स्वतंत्र सरकारी ट्रस्ट है. यह तिरुपति में तिरुमाला वेंकटेश्वरा मंदिर का प्रबंधन का काम देखता है.

सात हजार स्थाई कर्मचारियों में से 300 इसकी जद में आयेंगे

टाइम्स ऑफ इंडिया ने ट्रस्ट के अध्यक्ष बीआर नायडू के हवाले से कहा है कि गैर-हिन्दुओं को लेकर यह फैसला लिया गया है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि बोर्ड के इस फेसले से सात हजार स्थाई कर्मचारियों में से लगभग 300 इसकी जद में आयेंगे. इसके अलावा टीटीडी में लगभग 14 हजार कर्मचारी कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे हैं. टीटीडी के फैसले को कई कर्मचारी यूनियनों से भी समर्थन मिल रहा है.

बीआर नायडू 31 अक्टूबर को टीटीडी के अध्यक्ष बने थे 

बीआर नायडू 31 अक्टूबर को टीटीडी के अध्यक्ष बने थे. श्री नायडू क कहना है कि सिर्फ हिन्दुओं को ही मंदिर का काम देखना चाहिए. जान लें कि अब तक टीटीडी एक्ट में तीन बार संशोधन हो चुका है, जिससे मंदिर बोर्ड और उससे जुड़े संस्थानों में सिर्फ हिन्दुओं को ही नौकरी मिले. 1989 में सरकार द्वारा आदेश भी जारी किया गया था,

जिसमें टीटीडी के पदों पर सिर्फ हिन्दुओं की नियुक्ति की बात कही गयी थी. सूत्रों के अनुसार इन प्रावधानों के बावजूद गैर हिन्दू यहां काम कर रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू के सीएम बनते ही हिन्दू कर्मचारियों ने उन्हें शिकायत भेजी है कि यहां गैर हिन्दू कर्मजारी अभी भी काम कर रहे हैं.

The post तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का आदेश, गैर हिंदू कर्मचारी VRS ले लें… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow