मुर्शिदाबाद हिंसा : तीन लोगों की मौत, कलकत्ता हाई कोर्ट का हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश
Kolkata : मुर्शिदाबाद हिंसा के लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को आदेश जारी कर कहा है कि हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में कैंद्रीय बलों की तैनाती की जाये. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा ग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में […]

Kolkata : मुर्शिदाबाद हिंसा के लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को आदेश जारी कर कहा है कि हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में कैंद्रीय बलों की तैनाती की जाये.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा ग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
कहा था कि मुर्शिदाबाद में हालात बेकाबू हैं, स्थिति काफी गंभीर है और यह राज्य प्रशासन के नियंत्रण के बाहर है. दो न्यायाधीशों की विशेष बेंच में यह आदेश दिया.
शुभेंदु अधिकारी के वकील ने कोर्ट से कहा, मुर्शिदाबाद की आग कोलकाता तक भी फैल गयी है. मुर्शिदाबाद एक संवेदनशील जिला है. लोगों को असुविधा पहुंचाकर आंदोलन जारी नहीं रखा जा सकता.
इस पर जज ने पूछा कि मुर्शिदाबाद के अलावा और कौन से जिले संवेदनशील हैं? इसकी जानकारी मुहैया कराये जाने के बाद कोर्ट ने आदेश जारी किया.
जान लें कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन थम नहीं रहे हैं. खबर आयी कि मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में आज शनिवार को फिर हिंसा भड़क गयी.
हिंसक भीड़ ने पीट-पीटकर पिता-बेटे सहित एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी.
#UPDATE | West Bengal: Three people died in Dhuliyan, Murshidabad, where people staged a protest against the Waqf Amendment Act: West Bengal Police https://t.co/AUlVgWqHVe
— ANI (@ANI) April 12, 2025
নূন্যতম লজ্জা থাকলে পদত্যাগ করুন। রাজ্যে অরাজকতার আগুন জ্বেলে দিয়ে রাজনীতির রুটি সেঁকছেন আপনি।
উস্কানি আপনি দিয়েছেন তাই দায় আপনার, এখন পরিস্থিতি হাতের বাইরে বেরিয়ে যাচ্ছে দেখে বিপাকে পড়ে আবেদন জানাচ্ছেন।
তবে শুনে রাখুন, আপনার সৃষ্টি করা এই ধ্বংসকারী উন্মাদরা পরিষ্কার জানিয়ে… https://t.co/G99rCYT2si pic.twitter.com/p2aifzknUa— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) April 12, 2025
पिता-पुत्र की पहचान हरगोविंद दास व चंदन दास के रूप में हुई है. दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे. इसके अलावा गोली लगने से एक के घायल होने की सूचना है. आज हिंसा की घटना जिले के शमशेरगंज ब्लॉक के धुलियान में घटी.
कल 11 अप्रैल को भी धुलियान में हिंसा हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. उसकी आज अस्पताल में मौत हो गयी. प्रशासन ने हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट करने का आदेस दिया है.
ADG लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने आज कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, आज की घटना का ब्योरा अभी हमारे पास उपलब्ध नहीं है, पुलिस ने गोली नहीं चलाई है. हो सकता है, बीएसएफ की ओर से चली हो. बताया कि तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि मुर्शिदाबाद सहित चार जिलों में कल जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. इनमें पुलिस के वाहन सहित बसें भी शामिल थी. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था.
सुइटी थाना क्षेत्र के साजूर क्रॉसिंग में पुलिस पर क्रूड बम भी फेंके गये थे. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.
मुर्शिदाबाद समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फैली हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाये रखने को कहा. सीएम ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, हम वक्फ कानून के पक्ष में नहीं है. पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा फिर दंगा क्यों हो रहा है.
शुभेंदु अधिकारी ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर आपमें थोड़ी सी भी शर्म है तो इस्तीफा दे दीजिए. आप राज्य में अराजकता की आग भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं.
अब स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाते देख आप परेशान होकर अपील कर रहे हैं, लेकिन सुनिए, आपके द्वारा बनाये गये इन प्रदर्शनकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे आप पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि आप उन पर निर्भर हैं.
कहा कि पूरा मुर्शिदाबाद और मालदा अब पीएफआई, सिमी और अंसारुल बांग्ला टीम जैसे उग्रवादी संगठनों के नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़ें : ममता ने की शांति बनाये रखने की अपील, कहा, पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा, दंगे भड़काने वालों पर करेंगे कार्रवाई
What's Your Reaction?






