तेजस्वी ने बीजेपी की आदमखोर से की तुलना, आरक्षण चोर बताया
Patna : बिहार में चल रही सियासी हलचलों के बीच आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी की तुलना आदमखोर से की. तेजस्वी ने कहा कि जैसे आदमखोर होता है ना, वैसे ही बीजेपी आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि […]

Patna : बिहार में चल रही सियासी हलचलों के बीच आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी की तुलना आदमखोर से की. तेजस्वी ने कहा कि जैसे आदमखोर होता है ना, वैसे ही बीजेपी आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उनके 17 महीने के कार्यकाल में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए बढ़ाये गये 65% आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला, जिससे यह मुद्दा न्यायालय में फंस गया है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में 35,000 से अधिक प्रक्रियाधीन नौकरियों में 65% आरक्षण के लागू नहीं होने के कारण अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है. इसके परिणामस्वरूप 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.
तेजस्वी ने सभी से एकजुट होकर “आरक्षण चोर” बीजेपी-एनडीए को सबक सिखाने की अपील की.
जैसे आदमखोर होता है ना वैसे ही ???????????? आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है। आरक्षण चोर है।
???????? महीनों के अल्प कार्यकाल में हमारे द्वारा जातिगत गणना के उपरांत दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाए गए ????????% आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं… pic.twitter.com/Qzk5qY7BFh
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 26, 2025
What's Your Reaction?






