तेजस्वी यादव ने पीएम  मोदी को पत्र लिखा, आप जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं… अपने पद की गरिमा का ख्याल रखें…  

Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम  मोदी  को एक पत्र लिख कर संविधान और आरक्षण समेत कई मुद्दों को उठाया है. पत्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. अपने पत्र में तेजस्वी यादव ने उन्होंने है कि आप भैंस, मंगलसूत्र  के रास्ते होते हुए मुजरा तक की शब्दावली पर […]

May 26, 2024 - 17:30
 0  5
तेजस्वी यादव ने पीएम  मोदी को पत्र लिखा, आप जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं… अपने पद की गरिमा का ख्याल रखें…  
तेजस्वी यादव ने पीएम  मोदी  को पत्र लिखा, आप जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं... अपने पद की गरिमा का ख्याल रखें...  

Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम  मोदी  को एक पत्र लिख कर संविधान और आरक्षण समेत कई मुद्दों को उठाया है. पत्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. अपने पत्र में तेजस्वी यादव ने उन्होंने है कि आप भैंस, मंगलसूत्र  के रास्ते होते हुए मुजरा तक की शब्दावली पर आ गये हैं. आपसे अपेक्षा नहीं है कि आप अब अपने पद की गरिमा का ख्याल रखेंगे, विमर्श को ऊंचा रखेंगे.                                                                                        नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

आप  संघर्षरत 34 वर्षीय युवा को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं

तेजस्वी ने लिखा है कि आप लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने के बजाय एक संघर्षरत 34 वर्षीय युवा को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. क्या आप ऐसी धमकियां देकर संविधान का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं?  बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा में कहा था कि कुछ दिनों में तेजस्वी यादव जेल जायेंगे

आप बिहार आये, लेकिन यहां आकर आप ने झूठी, आधारहीन और तथ्यहीन बातें कहीं 

तेजस्वी ने पत्र में लिखा कि चुनाव तो आते-जाते रहेंगे लेकिन संविधान, देश की सामाजिक संरचना और उसके ढांचे पर अब और हमला मत कीजिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप बिहार आये, लेकिन यहां आकर आप ने झूठी, आधारहीन और तथ्यहीन बातें कहीं. लिखा कि एक विशाल ह्रदय वाले देश के प्रधानमत्री की भाषा क्या ऐसी होनी चाहिए?  आप खुद ही सोचिए. साथ ही लिखा कि आपके चुनावी भाषणों का गिरता पैमाना ही आपकी राजनैतिक सोच का सही प्रतिबिंब है.

तेजस्वी यादव ने पीएम को दलित विरोधी करार दिया

राजद नेता ने लिखा कि जब हम बिहार में सरकार में आये तो हमने सरकार में आते ही राज्य के खर्च पर जातिगत सर्वेक्षण कराया.  प्रधानमंत्री जी, हमने उस सर्वेक्षण के आलोक में आरक्षण का दायरा 75% तक बढ़ाया और आपसे बार-बार गुजारिश करते रहे और हाथ जोड़कर मांग करते रहे कि इसको संविधान की नौंवी अनुसूची में डालिए, लेकिन प्रधानमंत्री जी, मूलतः आप पिछड़ा और दलित विरोधी मानसिकता के हैं. कौन भूल सकता है कि 1990 में जब मंडल कमीशन लागू हुआ था, तब मंडल कमीशन के विरोध में आप आडवाणी जी के साथ आरक्षण विरोधी रथ के सारथी थे. बहुजन दलित समुदाय कैसे भूल जायें?.

केजरीवाल  ने भी पीएम  मोदी  पर हमला बोला 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी पीएम  पर उनके  बयान पर हमला बोला है. केजरीवाल ने रविवार को विरोध जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कल बिहार में मोदी जी ने कहा, कुछ दिनों में तेजस्वी यादव जेल जायेंगे.  इससे साफ जाहिर है कि कौन जेल जायेगा,  कितने दिन जेल में रहेगा.  यह मोदी जी तय करते हैं. ये बात जब मैंने कुछ दिन पहले कही थी तो मुझसे पूछा गया कि ये मैं कैसे कह रहा हूं. कल मोदी जी ने पूरे देश के सामने कबूल किया.

कपिल सिब्बल ने कहा, यह आचार संहिता का उल्लंघन है

पीएम मोदी के भाषण पर कपिल सिब्बल ने भी विरोध जताते हुए. एक्स पर लिखा, बिहार की जनता को एक और गारंटी. पीएम मोदी ने कहा है कि एक बार जब तेजस्वी हेलीकॉप्टर पर अपना चक्कर पूरा कर लेंगे तो उनका जेल जाने का रास्ता तय हो जायेगा. सिब्बल ने कहा कि वे  इसे चार तरह से देखते हैं. पहला यह कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है,  दूसरा यह कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि जांच एजेंसियां पीएम के इशारे पर काम करती हैं. तीसरा यह कि चुनाव आयोग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा और चौथा,  कोई भी देश ऐसा डिजर्व नहीं करता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow