राजस्थान में बरस रही है आग…बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री सेल्सियस के पार! फलोदी शहर का पारा पचास डिग्री पहुंचा…
पिछले एक सप्ताह से भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर तापमान मापने के लिए लगाया गया यंत्र 54 से 56 डिग्री के बीच तापमान दिखला रहा है. Jaipur : राजस्थान की रेत आग का दरिया बन चुकी है. बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. इस जलते अंगारे जैसी सरहद पर बीएसएफ […]
पिछले एक सप्ताह से भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर तापमान मापने के लिए लगाया गया यंत्र 54 से 56 डिग्री के बीच तापमान दिखला रहा है.
Jaipur : राजस्थान की रेत आग का दरिया बन चुकी है. बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. इस जलते अंगारे जैसी सरहद पर बीएसएफ के पुरुष और महिला जवान देश की सुरक्षा करने के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे क्षेत्र में गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाएं सिंध, बलूचिस्तान और थार रेगिस्तान जैसे क्षेत्रों से आ रही हैं. ये हवाएं उन क्षेत्रों से होकर गुजर रही है, जहां तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया है. इस वजह से पूरा राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Phalodi in Rajasthan recorded a Maximum Temperature of 50.0°C on 25th May 2024.#heatwave #heatwavealert #weatherupdate@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/6u0jsC7vxh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 26, 2024
राजस्थान : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है
राजस्थान की भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर तापमान मापने के लिए लगाया गया यंत्र 54 से 56 डिग्री के बीच तापमान दिखला रहा है. 56 डिग्री पहुंचते-पहुंचते यंत्र भी हॉफ रहा है. स्क्रीन काली पड़ जाती है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 100 सालों में ऐसी गर्मी कभी नहीं पड़ी. बॉर्डर पर लगे बीएसएफ के कैंप के अंदर का तापमान 53 से 54 डिग्री के आसपास है.
. दुनिया के सबसे गर्म दस शहरों में राजस्थान के पांच शहर अपना नाम लिखा चुके हैं. कल शनिवार को फलोदी शहर का पारा क पचास डिग्री पहुंचा था. उलमें आज लगभग दो डिग्री और बढ़ने की संभावना जताई गयी है. बाडमेर में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच चुका है. जैसलमेर में पारा 48 डिग्री तक आ गया है.
23 जिलों के लिए अगले तीन दिन बहुत ही भारी रहने वाले हैं
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 23 जिलों के लिए अगले तीन दिन बहुत ही भारी रहने वाले हैं. हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, नागौर, जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, कोटा, बारां, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तीन दिनों में राजस्थान में बीस से भी ज्यादा मौतें दर्ज की गयी है
पिछले तीन दिनों में राजस्थान में बीस से भी ज्यादा मौतें दर्ज की गयी है. सबसे ज्यादा मौत जालौर जिले में हुई हैं. बाडमेर और फलौदी में भी कई मौतें हुई हैं. तीन दिनों में सरकारी अस्पतालों में गर्मी के कारण बीमार होनेवाले लगभग एक लाख लोग भर्ती हुए हैं. तीन हजार से ज्यादा लोग सीधे हीट वेव की चपेट में आये हैं
दुनिया के सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के पांच शहर शामिल हैं. दुनिया का सबसे गर्म शहर तो फलोदी है जहां कल का तापमान पचास डिग्री तक पहुंचा है. लिस्ट में तीसरे नंबर जोधपुर और बीकानेर आठवें और दसवें नंबर पर हैं.
What's Your Reaction?