चौपारण पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, वाहन से 14 ऊंट बरामद

  Chouparan :  चौपारण पुलिस ने दो ऊंट तस्करों को पकड़ा है. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रात में गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार की ओर से एक डीसीएम (पंजियन संख्या आरजे 27 जीई 4285 )में क्रूरता पूर्वक ऊंटों को लोडकर तिरपाल ढंककर वध करने के उद्देश्य से […]

May 26, 2024 - 05:30
 0  6
चौपारण पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार,  वाहन से 14 ऊंट बरामद
चौपारण पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, वाहन से 14 ऊंट बरामद

  Chouparan :  चौपारण पुलिस ने दो ऊंट तस्करों को पकड़ा है. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रात में गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार की ओर से एक डीसीएम (पंजियन संख्या आरजे 27 जीई 4285 )में क्रूरता पूर्वक ऊंटों को लोडकर तिरपाल ढंककर वध करने के उद्देश्य से बंगाल ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर छापामार दल का गठन किया गया. टीम ने चोरदाहा चेकपोस्ट पर पहुंचकर गया (बिहार) की ओर से आने वाली वाहनों की जांच शुरू की.

डीसीएम वाहन रोके जाने पर उसने भागने का प्रयास किया

इसी क्रम में एक डीसीएम वाहन को रोके जाने पर उसने तेजी से भागने का प्रयास किया. लेकिन जवानों ने बैरियर लगाकर कर वाहन को रोक दिया. वाहन पर सवार दो तस्करों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. वाहन की जांच की गयी, तो उसमें 14 ऊंट मिले. इसमें एक ऊंट की मौत भी हो गयी थी. पकड़े गये तस्करों ने वाहन एवं बरामद ऊंट के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये. जिसके बाद वाहन एवं ऊंट को जब्त कर मामला दर्ज कर अनुसंधान भार संजय कुमार सिंह को सौंप दिया गया.

वहीं गिरफ्तार व्यक्ति मो सलमान मेरठ (यूपी) और दयालाल उदयपुर (राजस्थान) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि थाना प्रभारी दीपक पिछले तीन माह में  32 से अधिक कार्रवाई कर 57 तस्करों को जेल भेज चुके हैं. छापामार दल में दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी, चौपारण, निलेश कुमार रंजन, मनोज कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow