दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया, कहा, लोकसभा चुनाव के दौरान देश को बचाने के लिए प्रचार किया
New Delhi : उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गयी अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया. केजरीवाल ने आत्मसमर्पण करने से पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. […]


New Delhi : उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गयी अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया. केजरीवाल ने आत्मसमर्पण करने से पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Delhi CM Arvind Kejriwal returns to Tihar jail as his interim bail comes to end today.
Arvind Kejriwal was released from jail on May 10 on interim bail granted by the Supreme Court in a money laundering case linked to the alleged Delhi excise policy scam to campaign in… pic.twitter.com/xm2l6h3tvk
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
VIDEO | “I want to tell the people of Delhi – your son is returning to jail today. This is not because I am involved in any corruption but because I have raised my voice against dictatorship. During (Lok Sabha election) campaigning, the PM accepted that they don’t have any proof… pic.twitter.com/Qvt6Fdi92N
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
VIDEO | Delhi CM Arvind Kejriwal reaches Hanuman Temple in Connaught Place to take blessing ahead of his surrender at Tihar Jail. His interim bail in the liquor policy case ends today. pic.twitter.com/lpZ195Brsg
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
लोकसभा चुनाव के दौरान देश को बचाने के लिए प्रचार किया
केजरीवाल ने राउज एवेन्यू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा, मैं जेल वापस जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैं भ्रष्टाचार में शामिल था, बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई. आप नेता ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान देश को बचाने के लिए प्रचार किया. 21 दिन मेर लिए अविस्मरणीय थे. मैंने एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया. मैंने देश को बचाने के लिए चुनाव प्रचार किया. आम आदमी पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है, यह गौण है. देश प्रथम है. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के लिए तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान जताने वाले सभी एग्जिट पोल फर्जी हैं.
एग्जिट पोल आपको अवसाद में ले जाने का खेल हैं.
केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, वे चार जून को सरकार नहीं बना रहे हैं। ये एग्जिट पोल आपको अवसाद में ले जाने का खेल हैं. राजघाट पर केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता थे. दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक समेत अन्य नेता शामिल थे. मुख्यमंत्री अपराह्न करीब तीन बजे राजघाट पहुंचे. केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी. यह अवधि एक जून को समाप्त हो गयी थी.
भाजपा का केजरीवाल के खिलाफ राजघाट के बाहर प्रदर्शन
भाजपा की दिल्ली इकाई ने केजरीवाल के खिलाफ राजघाट के बाहर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे पहले दिन में केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया. माननीय उच्चतम न्यायालय का बहुत-बहुत आभार.मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज तिहाड़ जाकर आत्मसमर्पण करूंगा. दोपहर तीन बजे घर से निकलूंगा. पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा. वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा. वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलूंगा. वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा.उन्होंने कहा, आप सब लोग अपना ख्याल रखना. जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे, तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा. जय हिंद.
What's Your Reaction?






