दिल्ली बेसमेंट हादसा : IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह गिरफ्तार

NewDelhi : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्राओं और एक छात्र की मौत होने की घटना के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को […] The post दिल्ली बेसमेंट हादसा : IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

Jul 28, 2024 - 17:30
 0  7
दिल्ली बेसमेंट हादसा : IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह गिरफ्तार

NewDelhi : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्राओं और एक छात्र की मौत होने की घटना के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (1) (लापरवाही से मृत्यु), 115/2 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 290 (इमारतों के निर्माण या मरम्मत करने के संबंध में लापरवाही) और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

बेसमेंट का इस्तेमाल सिर्फ स्टोरेज के लिए किया जाना था

जानकारी के अनुसार बेसमेंट का इस्तेमाल सिर्फ स्टोरेज के लिए किया जाना था. बेसमेंट को स्टोरेज के उद्देश्य से एनओसी प्रदान की गयी थी. डीएफएस प्रमुख ने कहा कि यह नियमों का घोर उल्लंघन है. कहा कि हम कार्रवाई करने के लिए डीसीपी और एमसीडी को लिखेंगे.

 बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

घटना के बाद एमसीडी ने बेसमेंट से पानी निकालने का काम शुरू किया. सुपरवाइजर ऋषिपाल ने कहा कि पानी निकालने का काम अंतिम दौर में है. सिर्फ 3-4 इंच पानी बचा है. कहा कि बेसमेंट समेत बिल्डिंग पूरी तरह खाली हो गयी है. अभी कोई फंसा नहीं है. हादसे के बाद दिल्ली की मेयर ने भवन उपनियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

The post दिल्ली बेसमेंट हादसा : IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow