दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटों पर भाजपा की बढ़त बरकरार…
NewDelhi : दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीट पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनायी हुई है और उसके दो उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से एक लाख से अधिक मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, खबर लिखे जाने तक चांदनी चौक से भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल […]


NewDelhi : दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीट पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनायी हुई है और उसके दो उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से एक लाख से अधिक मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, खबर लिखे जाने तक चांदनी चौक से भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल से शुरुआत में पीछे थे लेकिन बाद में उन्होंने 37,751 मतों से बढ़त बना ली. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मनोज तिवारी कांग्रेस के कन्हैया कुमार से 1,01,053 मतों से आगे
उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी कांग्रेस के कन्हैया कुमार से 1,01,053 मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत आम आदमी पार्टी (आप) के महाबल मिश्रा से 94,411 मतों से और उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस के उदित राज के खिलाफ 1,23,780 मतों की निर्णायक बढ़त बना ली है. पूर्वी दिल्ली सीट पर आप के कुलदीप कुमार भाजपा के हर्ष मल्होत्रा से 25,884 मतों से पीछे हैं.
बांसुरी स्वराज 32,326 से अधिक मतों से आगे
भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली सीट से आप के सही राम पहलवान से 78,190 मतों के अंतर से आगे हैं, जबकि नयी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज 32,326 से अधिक मतों से आगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन से है. भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.
What's Your Reaction?






