दिल्ली विधानसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक 57.78 फीसदी से अधिक मतदान…
NewDelhi : चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान शाम पांच बजे तक 57.78फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है. मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 66.68 फीसदी वोटिंग हुई है. अभी भी कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्त होने के बाद […]
![दिल्ली विधानसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक 57.78 फीसदी से अधिक मतदान…](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Delhi-vote.jpg)
NewDelhi : चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान शाम पांच बजे तक 57.78फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है. मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 66.68 फीसदी वोटिंग हुई है. अभी भी कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्त होने के बाद लाइन में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था. मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया.
VIDEO | Delhi Polls 2025: Polling officials seal EVMs at a booth in Shahpur Jat after voting concludes. #DelhiElectionsWithPTI #DelhiElections2025 pic.twitter.com/OgU1rOjxkE
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP candidate from Greater Kailash Vidhan Sabha Saurabh Bharadwaj says, “… I have posted both videos on ‘X’ and tagged the Police Commissioner and the Election Commission on it. On is from Sarvodaya Kanya Vidyalaya No.1, East of Kailash… Should… pic.twitter.com/8Rde0skfym
— ANI (@ANI) February 5, 2025
देवेंद्र यादव ने कहा, जो हारता है, वो दूसरों को दोष देता है
केजरीवाल द्वारा EVM पर सवाल उठाये जाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, जो हारता है वो हमेशा दूसरों को दोष देता है. आम आदमी पार्टी की आरोप लगाकर भाग जाने की पुरानी आदत है. जब कुछ उनके हिसाब से नहीं होता है तो वो दूसरों को दोष देने लगते हैं. कहा कि जनता आज जिस तरह से कांग्रेस के पक्ष में उतरी, उससे आम आदमी पार्टी कहीं न कहीं परेशान है
मैं SC का दरवाजा खटखटाऊंगा: सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, मैंने दोनों वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस कमिश्नर और चुनाव आयोग को टैग किया है. एक वीडियो सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 1, ईस्ट ऑफ कैलाश का है, मांग की कि DCP और SHO को निलंबित किया जाना चाहिए? आरोप लगीया कि वे चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
65फीसदी से अधिक मतदान होने की उम्मीद: सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उम्मीद जताई कि दिल्ली के लोग मतदान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. कहा कि 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना चाहिए. मैं दिल्ली के लोगों से बेहतर दिल्ली और डबल इंजन सरकार के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?
![like](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/wow.png)