दिल्ली हाईकोर्ट जज मामले में सभापति धनखड़ के साथ राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स की बैठक 4.30 बजे

NewDelhi : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली हाईकोर्ट जज  यशवंत वर्मा के मुद्दे पर सभी फ्लोर लीडर्स की बैठक 4.30 बजे बुलाई है. राज्यसभा के सभापति ने कहा कि संसद कोई फैसला लेती है तो उसको आज अदालतों में चुनौती दी जाती है और अदालत उसके पहलुओं पर विचार करती है, लेकिन इस […]

Mar 26, 2025 - 05:30
 0  1
दिल्ली हाईकोर्ट जज मामले में सभापति धनखड़ के साथ राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स की बैठक 4.30 बजे

NewDelhi : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली हाईकोर्ट जज  यशवंत वर्मा के मुद्दे पर सभी फ्लोर लीडर्स की बैठक 4.30 बजे बुलाई है. राज्यसभा के सभापति ने कहा कि संसद कोई फैसला लेती है तो उसको आज अदालतों में चुनौती दी जाती है और अदालत उसके पहलुओं पर विचार करती है, लेकिन इस बार मामला दूसरी तरफ का है हमको इसको गंभीरता से देखना होगा.

इससे पहले राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लेने और कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा के बयान के बाद सभापति ने आठ सदस्यों द्वारा नियम 267 के तहत चर्चा का नोटिस दिये जाने की जानकारी दी. लेकिन उन्होंने सभी नोटिस अस्वीकार करते हुए कहा, कुछ सदस्यों ने नियम 267 के नोटिस दिये हैं और वे सदन में भी नहीं हैं. जगदीप धनखड़ ने कहा, वे उनके नाम नहीं लेना लेंगे.

प्रमोद तिवारी ने जज के मुद्दे को गंभीर करार दिया

इस क्रम में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिल्ली हाईकोर्ट जज के मुद्दे को गंभीर करार दिया. लेकिन बीच में सभापति ने टोक दिया और इस मामले में सीजेआई खन्ना की ओर से उठाये गये कदम की तारीफ करते हुए जानकारी दी कि सभी फ्लोर लीडर्स की 4.30 बजे बैठक बुलाई है. इस क्रम में प्रमोद तिवारी ने कहा कि न्याय सिर्फ होना ही नहीं, दिखना भी चाहिए. कहा कि हम दिल्ली हाईकोर्ट जज से जुड़े मामले में चर्चा चाहते हैं. यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है.

इस मामले में देश ने जिस तरह का दृश्य देखा है, उसमें न्याय हो और ऐसा कदम उठाया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. जान लें कि जज जस्टिस यशवंत वर्मा पर आरोप लगे हैं कि दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास से भारी मात्रा में कैश मिला है. 14 मार्च को उनके आवास के एक स्टोर रूम में आग लगी थी, जहां पर कथित तौर पर उनके घर से बड़ी मात्रा में कैश मिला था.

सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे लगाये  : इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ जब अपने आसन पर आये, तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे लगाये. जवाब में विपक्षी सदस्यों ने जय संविधान का नारा लगाया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई. आज वित्त को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गयी.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जगदीप धनखड़ की तारीफ की

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री धनखड़ की तारीफ करते हुए कहा, आपने नेता सदन और विपक्ष के नेता को बुला कर कानूनी पेच के बारे में जानकारी दी. आपके पास नॉलेज, संविधान और प्रक्रिया की बहुत जानकारी है. आपने लंबे समय तक वकालत की है. मैंने तो एक ही साल में वकालत छोड़ दी थी. हम आपसे बात कर यहीं सहमत हो गये हैं. कल को बाकी फ्लोर लीडर्स सोचेंगे कि चेयरमैन साहब ने ऐसा क्या कर दिया कि दोनों राजी हो गये.

कहा कि हम फ्लोर लीडर्स को विश्वास में लेकर इसे आगे बढ़ायेंगे. हम चाहते थे कि आज आप बुलाइए. हम वहां आकर अपना विचार रखेंगे और इसके बाद जो भी निर्णय लेना होगा, हम लेंगे. बता दें कि कल दिल्ली हाईकोर्ट जज के मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ श्री धनखड़ ने बैय़क कर चर्चा की थी.

इसे भी पढ़ें : RJD का नीतीश पर पोस्टर वॉर, कहा-तुम तो धोखेबाज हो, JDU ने भी लालू पर साधा निशाना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow