प्रियंका ने कहा, राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का पीएम मोदी का आरोप सरासर झूठ, कोर्ट के फैसले का सम्मान …
Rae Bareli : कांग्रेस के सत्ता में आने पर अयोध्या के राम मंदिर में बाबरी ताला लगा दिये जाने के प्रधानमंत्री मोदी के आरोप को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सरासर झूठ करार दिया है. प्रियंका ने आज गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी कई बार कह चुकी है कि वह अदालत के फैसले का […]
Rae Bareli : कांग्रेस के सत्ता में आने पर अयोध्या के राम मंदिर में बाबरी ताला लगा दिये जाने के प्रधानमंत्री मोदी के आरोप को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सरासर झूठ करार दिया है. प्रियंका ने आज गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी कई बार कह चुकी है कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करती है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
“He speaks about them daily”: Priyanka Gandhi reacts to PM Modi’s ‘Ambani-Adani’ attack on Rahul Gandhi
Read @ANI Story | https://t.co/LtUjzOwb4c#PriyankaGandhi #RahulGandhi #Congress #PMModi pic.twitter.com/HaNF2jdyeH
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2024
LIVE: Smt. @priyankagandhi ji addresses a corner meeting in Raebareli, Uttar Pradesh. https://t.co/VwCkLGYVCX
— Congress (@INCIndia) May 9, 2024
रायबरेली में अपने भाई और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार कर रही प्रियंका ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में बाबरी ताले को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा लगाये गये आरोप के बारे में पूछे जाने पर कहा, यह सरासर झूठ है. कांग्रेस ने कई बार कहा है कि वह (राम जन्म भूमि—बाबरी मस्जिद मामले में) अदालत के फैसले का सम्मान करेगी. हमने (अतीत में) ऐसा किया है और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.
कांग्रेस की गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के साथ साठगांठ
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार में कहा था कि वह चाहते हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मौजूदा लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीते ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस नहीं लाये और अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला ना लगाये. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बुधवार को उत्तर प्रदेश में अपनी रैलियों में बाबरी ताले की बात कही थी.
कांग्रेस पर उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के साथ साठगांठ के प्रधानमंत्री के आरोप पर प्रियंका ने कहा, ”देखिए, ऐसा लगता है कि मोदी जी को भी नाम लेने के लिए मजबूर किया गया है. वह जो कह रहे हैं कि राहुल जी ने उनका (अडानी और अंबानी) नाम लेना बंद कर दिया है, यह बिल्कुल गलत है. राहुल जी हर दिन नाम ले रहे हैं
शहजादे घोषित करें, चुनाव में अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है?
मोदी ने बुधवार को हैदराबाद के वेमुलावाड़ा में एक चुनावी रैली में कहा था, ‘आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी ) की ओर इशारा करते हुए) पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरु करते थे. लेकिन जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडड हो गया तब से एक नयी माला जपना शुरू किया. पांच साल से एक ही माला जपते थे. पांच उद्योगपति… फिर धीरे-धीरे कहने लगे… अंबानी, अडानी… पांच साल से. लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी अडानी को गाली देना बंद कर दिया. उन्होंने कहा, जरा ये शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है?
मोदी के मन में जो आता है, कह देते हैं
कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर व्यवसायी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी सहित देश के शीर्ष पांच उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाती रही है. कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों पर प्रियंका ने कहा, ”उन्हें मेरी सलाह है. हालांकि वह प्रधानमंत्री हैं, वह मुझसे बड़े हैं…लेकिन मेरी सलाह है कि उन्हें पहले (कांग्रेस का) घोषणापत्र पढ़ना चाहिए और फिर उस पर टिप्पणी करनी चाहिए. उन्होंने पढ़ा नहीं है. जो उनके मन में आता है, कह देते हैं कि इसमें ये लिखा है. ये सारी चीजें जो वह बोल रहे हैं, वो (घोषणापत्र में) लिखी ही नहीं हैं.
What's Your Reaction?