पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट : मुसलिम आबादी बढ़ी, हिंदुओं की घटी, भाजपा -विपक्ष में वार-पलटवार

भारत में 1950 के बाद से हिंदुओं की आबादी में करीब आठ प्रतिशत कमी आयी है. दूसरी ओर मुसलमानों की आबादी का ग्राफ 43 फीसदी की तेजी से बढ़ा है. New Delhi : भारत में 1950 के बाद से हिंदुओं की आबादी में करीब आठ प्रतिशत कमी आयी है. दूसरी ओर मुसलमानों की आबादी का […]

May 9, 2024 - 17:30
 0  9
पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट : मुसलिम आबादी बढ़ी, हिंदुओं की घटी, भाजपा -विपक्ष में  वार-पलटवार
पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट : मुसलिम आबादी बढ़ी, हिंदुओं की घटी, भाजपा -कांग्रेस में वार-पलटवार

भारत में 1950 के बाद से हिंदुओं की आबादी में करीब आठ प्रतिशत कमी आयी है. दूसरी ओर मुसलमानों की आबादी का ग्राफ 43 फीसदी की तेजी से बढ़ा है.

New Delhi : भारत में 1950 के बाद से हिंदुओं की आबादी में करीब आठ प्रतिशत कमी आयी है. दूसरी ओर मुसलमानों की आबादी का ग्राफ 43 फीसदी की तेजी से बढ़ा है. लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री को सलाह देने वाली आर्थिक सलाह परिषद की नयी स्टडी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. इस रिपोर्ट के आने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह मुस्लिम तुष्टिकरण वाली नीतियों का नतीजा है : भाजपा 

भाजपा ने रिपोर्ट के आते ही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह मुस्लिम तुष्टिकरण वाली नीतियों का नतीजा है. स्टडी के अनुसार, 1950 में भारत की जनसंख्या में हिंदुओं की हिस्सेदारी 84 फीसदी थी. 2015 तक यह घटकर 78 फीसदी हो गयी है. इसी समयावधि में मुसलमानों की हिस्सेदारी 9.84 फीसदी से बढ़कर 14.09 फीसदी हो गयी. ईसाई, बौद्ध और सिख समेत अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी में इजाफा हुआ है. इस अवधि में जैन और पारसियों की संख्या में घटी है. ईसाइयों में 5.38 फीसदी, सिखों में 6.58 फीसदी और बौद्धों में मामूली बढ़ोतरी देखी गयी है.

अनुसार म्यांमार के बाद भारत अपने पड़ोसी देशों में दूसरे नंबर पर है, जहां बहुसंख्यक आबादी घट गयी है. म्यांमार में 10प्रतिशत और भारत में 7.8 प्रतिशत बहुसंख्यक आबादी कम हो गयी है. नेपाल में हिंदू आबादी में 3.6 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

प्रियंका गांधी ने कहा,  लोगों की जिंदगी से जुड़े मुद्दों पर बात हो

इस स्टडी रिपोर्ट को लेकर विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हो गयो हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, भाजपा वाले अपने आप से ही मुद्दे निकालते हैं, ये विवाद पैदा करने वाले हैं. कहा कि हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हों. प्रियंका गांधी ने कहा, बेरोजगारी, किसान, महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बात होनी चाहिए. पर वे नहीं करते. इसलिए ऐसे मुद्दे उठाते है. ये मुद्दे नहीं हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपा लोगों में नफरत फैला रही है

बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपा लोगों में नफरत फैला रही है. लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.  कहा कि 10 साल लोगों को ठगा है फिर ठगना चाहते हैं. जातिगत जनगणना का बात उठाते हुए कहा, यह 2021 में होनी थी, लेकिन आज (2024) तक नहीं हुई. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा, यह रिपोर्ट किसने बनाई? इसे व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार देते हुए कहा, हम इसका जवाब नहीं देंगे.

कांग्रेस  देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है :  गिरिराज  

इस रिपोर्ट को लेकर भाजपा नेता- मंत्री कांग्रेस पर हमलावर हो गये हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- कांग्रेस ने देश को धर्मशाला बना दिया है. आरोप लगाया कि वे भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. कहा कि 1947 में हिंदू आबादी लगभग 90 प्रतिशत थी. आज हम 70 प्रतिशत पर आ गये हैं. मुसलमान 20 प्रतिशत हो गया है, जो पहले 8 पर थे. कांग्रेसियों ने देश को धर्मशाला बना दिया है.

देश में बांग्लादेशी- रोहिंग्या घुसपैठिओं को वोटबैंक के लिए ले आये. मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं. लोजपा चीफ चिराग पासवान के अनुसार अगर ऐसा हुआ है तो यह चिंता का विषय है.  भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह एक सर्वविदित तथ्य है और यह  सार्वजनिक डोमेन में था. 1951 की जनगणना में हिंदू 88 प्रतिशत, मुस्लिम 9.5 प्रतिशत थे.  2011 में, हिंदू 79.8 प्रतिशत, मुस्लिम 14.5 प्रतिशत थे.

 देश में  तत्काल समान नागरिक संहिता लागू की जाये

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने चिंता जताते हुए कहा, देश में आठ प्रतिशत हिंदू घट गये और 40 प्रतिशत मुस्लिम बढ़ गये. पाकिस्तान में विभाजन के समय 23 प्रतिशत हिंदू थे . वे मार दिये गये. धर्मांतरण हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है. देश में तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. ये जरूरी है. जब-जब हिंदू घटा तो देश बंटा है. मोदी जी देश के प्रति समर्पित हैं. अब देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, अगर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आधार पर मुसलमान अपना जीवन जियेगा तो निश्चित ही हम पांच, हमारे 25 की जीवन शैली अपनायेगा. समय आ गया है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाये.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow